आदित्य नारायण ने गुस्से में क्यों फेंका था फैन का मोबाइल फोन? इवेंट मैनेजर ने बता दिया

आदित्य नारायण ने गुस्से में क्यों फेंका था फैन का मोबाइल फोन? इवेंट मैनेजर ने बता दिया

Aditya Narayan Controversy

Aditya Narayan Controversy

Aditya Narayan Controversy: बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण इन दिनों काफी ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल आदित्य का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वे में छत्तीसगढ़ के एक कॉलेज में एक कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस के दौरान एक फैन का माइक से मारते हुए और उसका फोन भीड़ में फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से आदित्य की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है. वहीं अब इस पूरे मामले पर कॉन्सर्ट को ऑर्गेनाइज कराने वाले इवेंट मैनेजर ने चुप्पी तोड़ी है और खुलासा किया कि आखिर आदित्य ने ऐसा क्यों किया था?

आदित्य नारायण ने क्यों इवेंट के दौरान फैंस को मारा था?

मामला 12 फरवरी 2024 का है,  भिलाई के एक कॉलेज इवेंट से आदित्य नारायण का एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में आदित्य खुशी से गाते और दर्शकों के साथ घुलते-मिलते नजर आ रहे हैं. हालांकि, अपनी परफॉर्मेंस के बीच में, सिंगर एक फैन के हाथ पर मारते है और उससे फोन छीनकर भीड़ में फेंक देते है. इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया था. वहीं ज़ूम टीवी से बात करते हुए, उसी कॉन्सर्ट के इवेंट मैनेजर ने खुलासा किया कि आखिर आदित्या ने आपा क्यों खोया था. इवेंट मैनेजर ने बताया कि जिस शख्स का फोन आदित्य ने फेंका था, वह असल में कोई स्टूडेंट नहीं बल्कि कोई बाहर का शख्स था.

आदित्य के पैर पर मार रहा था शख्स

मैनेजर ने खुलासा किया कि उस शख्स ने आदित्य के साथ परफॉर्मेंस के दौरान 200 के करीब सेल्फी ली होंगी. वह लगातार आदित्य के पैर भी खींच रहा था और उसने कई बार अपने फोन से गायक के पैरों पर मारने की भी कोशिश की थी. शुरुआत में आदित्य ने यह मानकर टाल दिया कि गलती से ऐसा हुआ होगा। हालांकि, जब वह शख्स नहीं रुका तो आदित्य ने अपना आपा खो दिया और उस शख्स का फोन फेंक दिया.

इवेंट मैनेजर ने आगे बताया कि उस घटना के बाद भी कॉन्सर्ट 2 घंटे तक चलता रहा. इसके बाद इवेंट मैनेजर ने ये भी सवाल किया कि  संबंधित व्यक्ति कभी भी आदित्य के व्यवहार के बारे में शिकायत करने के लिए आगे क्यों नहीं आया. उन्होंने कहा कि वह शख्स जानता था कि गलती उसी की है और इसलिए वह सिंगर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए आगे नहीं आया.

आदित्य नारायण या उनकी टीम ने घटना पर नहीं दिया कोई बयान

फिलहाल, आदित्य और उनकी टीम ने उस घटना के संबंध में कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है. हालांकि अब इवेंट मैनेजर ने फाइनली सच्चाई का खुलासा कर दिया है. बता दें कि आदित्य नारायण बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण के बेटे हैं.

यह पढ़ें:

माहिरा खान शादी के 4 महीने बाद दूसरी बार बनेंगी मां? शाहरुख खान की एक्ट्रेस को पहले पति से है 15 साल का बेटा

कार्तिक आर्यन का जबरा फैन, 1100 KM साइकिल चलाकर मुंबई मिलने पहुंचा, देखें वीडियो

मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती; अचानक सीने में दर्द और तेज बेचैनी हुई, कोलकाता में इलाज चल रहा, फैंस परेशान