विप्रो में नारीशक्ति वंदन... कौन हैं गोल्ड मेडलिस्ट अपर्णा सी अय्यर जो संभालेंगी कंपनी का बहीखाता

विप्रो में नारीशक्ति वंदन... कौन हैं गोल्ड मेडलिस्ट अपर्णा सी अय्यर जो संभालेंगी कंपनी का बहीखाता

Wipro New Chief Financial Officer

Wipro New Chief Financial Officer

Wipro New CFO: देश की चौथी सबसे बड़ी कंपनी विप्रो ने अपने नए सीएफओ का एलान कर दिया है. अपर्णा अय्यर को नया  चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर बनाया गया है. इससे पहले इस पद पर जतिन दलाल थे, जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद भी जतिन दलाल 30 नवंबर तक इस पद पर मौजूद रहेंगे. 

शुक्रवार को विप्रो के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. अपर्णा अय्यर अब सीएफओ के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे. आइए जानते हैं कौन हैं अपर्णा अय्यर? 

कौन हैं अपर्णा अय्यर? 

अपर्णा अय्यर 20 साल से ​विप्रो से जुड़ी हुई हैं और इसमें ये सीनियर इंटर्नल ऑडिटर के तौर पर काम को संभाला था. ये इस कंपनी के सा​थ 2003 से जुड़ी हुई हैं और योग्यता के हिसाब से ये एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और 2002 सीए बैच की गोल्ड मेडलिस्ट हैं. अय्यर ने 2001 में मुंबई के नरसी मोनजी से कॉमर्स की डिग्री हासिल की थीं. 

20 साल के करियर में संभाली कई जिम्मेदारियां 

अर्पणा ने 20 साल के दौरान कई जिम्मेदारी संभाली है. इन्होंने इंटर्नल ऑडिट, बिजनेस फाइनेंस, फाइनेंस प्लानिंग एंड एनलाइसिस और कॉरपोरेट ट्रेजरी जैसी जिम्मेदारियां शामिल हैं. विप्रो ने स्टॉक एक्सचेंज खुलासे में कहा कि अय्यर मुख्य कार्यकारी थिएरी डेलापोर्टे को रिपोर्ट करेंगी और विप्रो के कार्यकारी बोर्ड में शामिल होंगी.

इस साल विप्रो छोड़ चुके हैं ये अधिकारी 

इस साल विप्रो छोड़ने वाले सीनियर ऑफिसर में चीफ ऑपरेशन ऑफिसर संजीव सिंह शामिल हैं. इसके अलावा देश प्रमुख सत्या ईश्वरन, एसवीपी और अमेरिका के हेल्थ केयर और मेडिकल प्रोडक्ट्स के चीफ मोहम्मद हक ने इस्तीफा दिया है. 

विप्रो का मार्केट कैप 

विप्रो की स्थापना 1945 में अजीम प्रेमजी ने की थी. उनकी कुल संपत्ति 11.5 अरब डॉलर है. मनीकट्रोल के मुताबिक इस दिग्गज कंपनी का मार्केट 218,790 करोड़ रुपये है. 

यह पढ़ें:

इधर बढ़ा विवाद, उधर आनंद महिंद्रा ने बढ़ा दी टेंशन, समेटा कनाडा से अपना कारोबार

भारत में iPhone 15 की सेल हुई शुरू, खरीदने के लिए स्टोर पर ग्राहकों लगी लंबी कतारें

IAF का पहला C-295 परिवहन विमान वडोदरा वायु सेना स्टेशन पर हुआ लैंड