Which Lucky signs indicate that you become rich see do you have these lines in your hand.
BREAKING
भगवंत मान सरकार की तरफ से बार्डर जिलों में तैनात अध्यापकों का तबादला करवाने के लिए विशेष अवसर देने का फैसला: हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभाला कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; IAS यशेंद्र सिंह खेल निदेशक बने, सुशील सारवान को शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक का जिम्मा, ये रही पूरी लिस्ट हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला

Lucky sign on palm: क्या कहती है आपकी हाथ की लकीरें ? देखें इस निशान का हाथ में होना है कितना भाग्यशाली

Which Lucky signs indicate that you become rich see do you have these lines in your hand.

Which Lucky signs indicate that you become rich see do you have these lines in your hand.

Lucky sign on palm: ज्योतिष शास्त्रों में जहां कुंडली देख भविष्य देखा जाता है वैसे ही कई ज्योतिष विद्वान हाथों की पैरों की और माथे की लकीरें देख कर भविष्य बता देते है। जी हां ये सच है। हस्तरेखा शास्त्र में हाथ की लकीरों के जरिए भविष्‍य में होने वाली घटनाओं के बारे में बताया जाता है। आपकी हाथ की लकीरें आपका अच्छा बुरा सबके बारे में बताती है और ये आपके हथेली की रेखाएं जो कौन से शुभ है या अशुभ है उसके जरिए पता लगता है। आज हम कुछ ऐसे ही हथेली के शुभ चिह्नों के बारे में जानेंगे, जिनका हाथ में होना व्‍यक्ति का भाग्‍य चमका देता है क्योंकि ऐसे निशान लाखों लोगों में से किसी एक के हाथ में ही मिलते हैं। तो चलिए देखते कहीं आपकी हथेली में तो नहीं है ये निशान!

हथेली में झंडे का निशान 
जब मस्तिष्क रेखा या जीवन रेखा से निकलकर एक सीधी रेखा गुरु पर्वत की तरफ जाए, साथ ही उसके दूसरे सिरे पर चौकोर बने तो इसे झंडे का निशान कहा जाता है। हथेली में ऐसी आकृति का बनना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे लोग जीवन में ऊंचा पद, प्रतिष्‍ठा, सम्‍मान और अपार पैसा पाते हैं। आमतौर पर उन्‍हें ये सब बुढ़ापे में या 50 की उम्र के बाद मिलता है। 

palmistry about various symbols in palm, इन आठ निशान में कोई एक भी है आपकी  हथेली में तो चमक जाएगी किस्मत

हथेली में मछली का निशान 
हथेली पर केतु या चंद्र पर्वत पर मछली का निशान बनना बेहद शुभ होता है। ऐसे लोग ना केवल आर्थिक तौर पर बेहद संपन्‍न रहते हैं, बल्कि खूब धार्मिक भी रहते हैं। वे पूजा-पाठ, अनुष्‍ठान, दान-पुण्‍य करते हैं।लोग इन्‍हें खूब सम्‍मान देते हैं।

हथेली पर मछली निशान वालों के धनवान होने की है मान्यता | Jansatta

हथेली स्वास्तिक का निशान 
हथेली में गुरु पर्वत या बुध पर्वत पर स्वास्तिक का निशान होना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे जातक बहुत धनवान बनते हैं और दान-धर्म में खर्च करने में कभी पीछे नहीं हटते हैं। ये लोग सामाजिक कार्यों पर खूब पैसा देते हैं।

हस्तरेखा: हथेली में ये निशान भाग्यशाली होने का है सूचक, ऐसे लोगों के पास धन  की नहीं रहती कमी | Jansatta