भारत-पाकिस्तान मैच पर मचा बवाल; देश में लोग आगबबूला, पहलगाम पीड़ित भारतीय क्रिकेटरों पर भड़के, BCCI को कोई शर्म और हमदर्दी नहीं

IND vs PAK Match Controversy Protest Asia Cup 2025 Breaking
IND vs PAK Match: एशिया कप 2025 के लिए आज खेले जाने वाले 'भारत बनाम पाकिस्तान' मैच (India-Pakistan Asia Cup Match) पर बवाल मच गया है। हालांकि यह मैच पाकिस्तान में नहीं खेला जा रहा है। दुबई के मैदान में रात 8 बजे इस मैच का आगाज होगा। लेकिन इससे पहले देशभर में इस मैच को लेकर आक्रोश की आग भड़क गई है। लोग भारी गुस्से में नजर आ रहे हैं।
लोगों का विरोध प्रदर्शन
पहलगाम पीड़ित परिवारों के साथ-साथ देश के अन्य लोग भी भारत-पाकिस्तान मैच के विरोध में उतर आए हैं। कई जगह विरोध में लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है। लोग BCCI और सरकार से भारत और पाकिस्तान के बीच मैच न होने देने की मांग कर रहे हैं। वहीं पहलगाम पीड़ितों का कहना है कि पाकिस्तान के साथ खेला जा रहा यह मैच उनके जख्मों के लिए और नासूर बनेगा। पहलगाम पीड़ितों ने सरकार पर इसका सवाल उठाया।
पहलगाम पीड़ित भारतीय क्रिकेटरों पर भड़के
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर देश के और लोगों के साथ-साथ सबसे ज्यादा गुस्सा और दर्द पहलगाम पीड़ित परिवारों में देखा जा रहा है। पहलगाम पीड़ित भारतीय क्रिकेटरों पर भड़क उठे हैं। पीड़ित परिवारों ने भारतीय क्रिकेटरों से सवाल किया है कि क्या उनके मन में उन लोगों के लिए कोई भावना नहीं है जिन्होंने पहलगाम हमले में अपने प्रियजनों को खो दिया है? पीड़ित परिवारों ने कहा कि, क्या क्रिकेटरों को ये लगता है कि वे सचमुच देश के हीरो हैं? अगर हीरो होते तो आज उस देश के लोगों के साथ नहीं खेल रहे होते जिनके हाथ खून से रंगे हैं।
BCCI को कोई शर्म और हमदर्दी नहीं
पहलगाम पीड़ित परिवारों और देश के अन्य लोगों ने BCCI को भी जमकर कोसा है। पीड़ित परिवारों ने कहा कि, BCCI को कोई शर्म, संवेदना और हमदर्दी नहीं है। लोग मरते रहें तो मरते रहें। BCCI को इस बात की परवाह नहीं है। बीसीसीआई के लोगों को तो सिर्फ पैसे से मतलब है। पीड़ित परिवारों ने कहा कि, अगर 26 लोगों की मौत को लेकर BCCI के अंदर कोई भावना नहीं है। अगर भावना होती बीसीसीसीआई भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए राजी नहीं होता। यह बेहद शर्मनाक है।
लोगों न देखें भारत-पाकिस्तान मैच
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर लोग इस कदर आक्रोश में हैं कि वह यह आह्वान कर रहे हैं कि भारत में क्रिकेट प्रेमी यह मैच न देखें। लोगों ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच का बहिष्कार (IND vs PAK Match Boycott) होना चाहिए। ताकि जो संदेश पाकिस्तान को बीसीसीआई और सरकार द्वारा न दिया जा सका। वह देश के लोगों द्वारा उन तक पहुंचे। वहीं लोगों के इस गुस्से को लेकर अब सवाल यह है कि कि विरोध की यह आवाज बीसीसीआई और सरकार तक पहुंचेंगी या नहीं?
पहलगाम में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी का बयान
पहलगाम हमले में कानपुर के कारोबारी शुभम द्विवेदी को भी मार दिया गया था। शुभम की नई-नई शादी हुई थी। अब भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने कहा, "मैच के बाद पाकिस्तान के पास एक बार फिर पैसा होगा। वह एक बार फिर उठ खड़ा होगा और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तबाह हुए ठिकानों का पुनर्निर्माण होगा। यह उन 26 परिवारों (पहलगाम पीड़ितों) पर पाकिस्तान की ओर से सबसे बड़ा तमाचा होगा। पाकिस्तान का बहिष्कार करना और उनके खिलाफ मैच न खेलना हमारे लोगों के बस की बात नहीं है।''
ऐशान्या द्विवेदी ने आगे कहा कि, ''अगर हम ऐसा कर रहे होते, तो BCCI भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए राजी नहीं होता... अगर हम बदलाव लाना चाहते, तो हमें यह फैसला लेना चाहिए था कि अगर हमें पाकिस्तान के खिलाफ खेलना ही है, तो हम एशिया कप और विश्व कप में हिस्सा नहीं लेंगे। BCCI और भारतीय क्रिकेटर आज देश के बारे में नहीं सोच पा रहे हैं। मुझे उनसे (पीड़ितों को) श्रद्धांजलि की कोई उम्मीद नहीं है।''
इसी तरह पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पुणे के संतोष जगदाले की बेटी असावरी जगदाले ने कहा, "मुझे लगता है कि आज का मैच नहीं होना चाहिए था। अभी भी कुछ समय है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि BCCI ऐसा सोचता है. यह बेहद शर्मनाक है; पहलगाम की घटना को अभी 6 महीने भी नहीं हुए हैं। उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर हुआ था। मुझे बुरा लगता है कि इतना कुछ होने के बावजूद, इस मैच के आयोजन में कोई शर्म नहीं की जा रही है। मुझे लगता है कि बीसीसीआई के लोगों को इस बात की परवाह नहीं है कि हमारे देश के लोग मारे गए हैं।''
असावरी जगदाले ने आगे कहा, " मुझे ऐसा लगता है कि आपको मिलने वाला पैसा आपकी देशभक्ति तय करता है। क्या यह सच है?... क्या आपके मन में उन लोगों के लिए कोई भावना नहीं है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है? कुछ क्रिकेटरों ने कहा कि वे मैच नहीं चाहते, लेकिन जो लोग इच्छुक हैं और तैयार हैं, मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि आपको हीरो इसलिए माना जाता है क्योंकि आप देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। क्या आपको लगता है कि आप सचमुच हीरो हैं? आप उस देश के लोगों के साथ खेल रहे हैं जिनके हाथ खून से रंगे हैं।''
भारत-पाक मैच पर सुनील शेट्टी का बयान
इधर भारत-पाक मैच को लेकर सुनील शेट्टी ने कहा, "यह BCCI के हाथ में नहीं है। यह एक विश्व खेल संस्था है और आप किसी को दोष नहीं दे सकते। नियमों और विनियमों का पालन करना ही होगा क्योंकि कई अन्य खेल हैं और कई एथलीट उनमें शामिल हैं। एक भारतीय के रूप में, मुझे लगता है कि यह हमारा व्यक्तिगत निर्णय है जो हमें लेना है, चाहे हम इसे देखना चाहें, चाहे हम इसे न देखना चाहें, चाहे हम जाना चाहें या न जाना चाहें और यह एक ऐसा निर्णय है जो भारत को लेना है, लेकिन आप क्रिकेटरों को खेलने के लिए दोषी नहीं ठहरा सकते क्योंकि वे खिलाड़ी हैं, उनसे देश का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद की जाती है।''
भारत-पाक मैच पर कांग्रेस-सपा का विरोध
भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "देश में लोग आक्रोशित हैं। पूरा भारत आक्रोशित है। हम प्रधानमंत्री से सहमत हैं कि खून और पानी, खून और खेल, खून और कूटनीति, खून और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते। पाकिस्तान हमारी धरती पर रोज़ खून की होली खेलना चाहता है. जब तक पाकिस्तान आतंकवाद नहीं रोकता, हम पाकिस्तान से किसी भी तरह के रिश्ते नहीं रख सकते। एक कड़ा संदेश देने की ज़रूरत है।
इधर भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सारा देश सरकार के साथ था। अखिलेश यादव ने तो यह तक कह दिया था कि आतंकवाद की जड़ खत्म करने के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी उसमें हम सरकार के साथ रहेंगे... हमारी विदेश नीति पूरी तरह से फेल है। विश्व बैंक की ओर से पाकिस्तान को आर्थिक सहायता दी गई थी। पाकिस्तान के साथ भारत का क्रिकेट मैच हमारे देश के सम्मान के खिलाफ है।''
भारत-पाक मैच पर बीजेपी का बयान
एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "कोई भारतवासी पाकिस्तान और भारत के बीच मैच नहीं चाहता है। जब अंर्ताष्ट्रीय मैच होते हैं तो उसमें कई देश हिस्सा लेते हैं और अगर हमें विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है तो मजबूरी में ही हमें ऐसा करना पड़ेगा... इस पर सवाल उठाने वालों (सपा, कांग्रेस, शिवसेना) की बयानबाजी गैरजिम्मेदाराना है।'' वहीं भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "यह एक ऐसा बिंदु है जहां लोगों का मत आना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। यहां एक बड़ा सवाल है कि क्या भारत विश्व कप और एशिया कप छोड़ सकता है?"
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की पूरी लिस्ट कुछ इस प्रकार है जिसमें- सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। टीम में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, यशस्वी समेत कई बड़े खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिल पाई है।
पहलगाम में भीषण नरसंहार हुआ था
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला एक भयानक नरसंहार था। पाकिस्तानी आतंकियों ने बेहद क्रूर और वीभत्स तरीके से नरसंहार का खूनी खेल खेला। जिसमें 26 निर्दोष-निहत्थे लोगों की बर्बर तरीके से हत्या कर जान ले ली गई। मासूम बच्चों और महिलाओं की चीख-पुकार से भी आतंकियों को रहम नहीं आया। वह हंसते-खेलते और खुशियां मना रहे लोगों पर गोलियां बरसाते रहे। देश के अलग-अलग हिस्सों से कोई अपने परिवार को लेकर कश्मीर घूमने पहुंचा था तो कोई नई-नई शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए कश्मीर आया था।
लेकिन आतंकियों ने एक पल में सब उजाड़ दिया। आतंकियों ने लोगों को उनकी पत्नी के सामने ही मौत के घाट उतारा। लोग डर और दहशत में इधर-उधर भाग रहे थे और आतंकी मौत का खेल खेलने में लगे थे। पहलगाम से जो दर्दनाक तस्वीरें सामने आईं। उन तस्वीरों ने झकझोर कर रख दिया। पहलगाम आतंकी हमले से देशभर में भयंकर आक्रोश की लहर दौड़ गई थी। एक सुर में हर जगह से आतंकवाद को तबाह कर देने और पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग उठ रही थी।
भारत ने चलाया ऑपरेशन सिंदूर
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 6-7 मई की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू कर पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। इसके बाद पाकिस्तान ने जब सैन्य हमला किया तो इसके जवाब में जो टकराव हुआ उसमें भारत के हमले में पाकिस्तान के कई एयरबेस और सैन्य ठिकाने तबाह हो गए. साथ ही करीब 40 सैनिक-अफसर मारे गए। आखिर में पाकिस्तान को भारत के सामने शिकस्त झेलनी पड़ी और बातचीत कर सैन्य कार्रवाई रोकने का निर्णय लिया। 10 मई शाम को दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया।