आखिर कब होगा हरियाणा में कांग्रेस के टिकटों का ऐलान, जानिए सभावित नाम

आखिर कब होगा हरियाणा में कांग्रेस के टिकटों का ऐलान, जानिए सभावित नाम

Haryana Congress Candidate List

Haryana Congress Candidate List

चंडीगढ़. Haryana Congress Candidate List: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जहां सभी 10 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. वहीं, कांग्रेस की सूची का इंतजार हो रहा है. रोहतक से जहां दीपेंद्र हुड्डा को मैदान में उतारने को लेकर संशय बना हुआ है. वहीं, दिल्ली में मंगलवार को हरियाणा कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग हुई.

मीटिंग के बाद हालांकि, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने चुनाव लड़ने की बात कही. साथ ही हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि जल्द ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा. बता दें कि कांग्रेस नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कुरुक्षेत्र सीट से आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी उतारा है.

दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक ख़त्म होने के बाद न्यूज18 से बातचीत में हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि जल्द ही लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट आएगी. स्क्रीनिंग कमेटी में तमाम नामों पर चिंतन मंथन हुआ. पैनल में नाम गए हैं. उदयभान ने कहा कि कौन कह रहा है कि देरी हो रही है. कोई देरी नहीं हो रही है.ऐसे में हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में आ सकती है.

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस रोहतक से दीपेन्द्र हुड्डा, सोनीपत से सुरेंद्र दहिया और सतपाल ब्रह्मचारी, सिरसा से कुमारी शैलजा और चरणजीत रोड़ी, अंबाला से वरुण मुलाना और कुमारी शैलजा, करनाल से  विरेंद्र राठौर और चाणक्य पंडित, हिसार से बृजेंद्र सिंह और रिटायर्ड आईएएस चंद्रप्रकाश, गुड़गाँव से राजबब्बर और अजय यादव,  फ़रीदाबाद से महेंद्र प्रताप और करण दलाल, भिवानी से श्रुति चौधरी और राव दान सिंह में एक को टिकट दे सकती है.

क्या बोले दीपेंद्र हुड्डा

दिल्ली में मीटिंग के बाद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मैं ताल ठोक कर कहता हूं मैं रोहतक से चुनाव लड़ूंगा. बीजेपी में दम है तो मैदान में आ जाए. हाईकमान और जनता का आशीर्वाद है. बीजेपी ने रोहतक की सीट छोड़नी चाही थी और जेजेपी से कहा था कि रोहतक से चुनाव लड़े. लेकिन जेजेपी ने रोहतक का नाम सुनकर गठबंधन ही छोड़ दिया. दीपेंद्र ने कहा कि चुनाव से कोई नहीं भाग रहा है. मैंने पहले ही कह दिया था कि मैं चुनावी मैदान में उतरूंगा.