विकेटकीपर ने टपकाया तो रूट ने लपक लिया कैच, बदकिस्‍मत रहे विराट

विकेटकीपर ने टपकाया तो रूट ने लपक लिया कैच, बदकिस्‍मत रहे विराट

विकेटकीपर ने टपकाया तो रूट ने लपक लिया कैच

विकेटकीपर ने टपकाया तो रूट ने लपक लिया कैच, बदकिस्‍मत रहे विराट

नई दिल्ली। विराट कोहली एजबेस्टन में टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने साल 2018 में इंग्लैंड दौरे पर एजबेस्टन टेस्ट मैच में 149 रन की पारी खेली थी और इस बार उम्मीद जताई जा रही थी कि इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक के लिए जूझ रहे विराट कोहली इस टेस्ट मैच में अपने इस सूखे को खत्म करने में कामयाब रहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

विराट कोहली ने इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में निराश किया। पहली पारी में वो जहां 11 रन बनाकर मैथ्यू पाट्स की गेंद पर आउट हुए तो वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की गेंद पर उनका काम तमाम हो गया। दूसरी पारी में कोहली ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 20 रन बनाए और चार चौके लगाए। 

खराब रही विराट कोहली की किस्मत

दूसरी पारी में कोहली का बल्ला बेन स्टोक्स की उछाल भरी गेंद के साथ टकरा गई और उनका कैच पहले जैक क्राउली के हाथों में गया, लेकिन वो उसे ठीक से कलेक्ट नहीं कर पाए और गेंद नीचे की तरफ गिरने लगी। तभी जैक के पास पहले स्लिप पर खड़े जो रूट ने उनका कैच लपक लिया और कोहली आउट हो गए। कोहली की किस्मत खराब थी कि रूट भी जैक के ठीक पास खड़े थे वरना उन्होंने कैच टपका ही दिया था। 

बेन स्टोक्स ने कोहली को टेस्ट में छठी बार किया आउट

बेन स्टोक्स ने विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में छठी बार आउट किया और अपने साथी खिलाड़ी मोइन अली की बराबरी कर ली। मोइन अली ने भी कोहली को अब तक टेस्ट क्रिकेट में छह बार आउट किया है। वहीं टेस्ट में कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज नाथन लियोन और जेम्स एंडरसन हैं और इन दोनों ने उन्हें सात-सात बार अपना शिकार बनाया है। 

कोहली को टेस्ट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज-

7 - नाथन लियोन

7 - जेम्स एंडरसन

6 - मोइन अली

6 - बेन स्टोक्स

5 - स्टुअर्ट ब्राड

5 - पैट कमिंस