कांग्रेस की सरकार आने पर ऑटो मार्केट में दुकानों की होगी रजिस्ट्री- पुनिया
BREAKING
'अगर शेख हसीना को हमें न सौंपा गया तो...' बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने भारत को जारी किया कड़ा बयान, इंडिया से भी स्टेटमेंट जारी भारतीय सेना प्रमुख का बड़ा बयान; कहा- ऑपरेशन सिंदूर तो बस एक ट्रेलर था, हमें लंबे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए, चीन पर भी बयान पूर्व PM शेख हसीना को मौत की सजा; बांग्लादेश की अदालत ने फांसी देने का दिया आदेश, मानवता के खिलाफ अपराध में दोषी करार भयानक मंजर! खदान धंसने से 70 लोगों की मौत; हादसे से दहल उठा ये देश, सामने आया VIDEO बेहद डरावना, मची चीख-पुकार हाहाकार! सऊदी अरब में बहुत भीषण हादसा; 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत, तेल टैंकर से टकराई बस, हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

कांग्रेस की सरकार आने पर ऑटो मार्केट में दुकानों की होगी रजिस्ट्री- पुनिया

Congress comes to Power

Congress comes to Power

फतेहाबाद, 10 अगस्त: Congress comes to Power: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ. विनीत पुनिया ने शनिवार को शहर के ऑटो मार्केट में दुकानदारों व मिस्रीयों से मुलाकात की। रुली राम काशनियां द्वारा आयोजित जलपान समारोह में दुकानदारों, मिस्रीयों व व्यापारियों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव का ऑटो मार्केट पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया। मुलाकात के दौरान डॉ. विनीत पुनिया ने कांग्रेस की सरकार आने पर ऑटो मार्केट के दुकानदारों, मिस्रीयों व व्यापारियों को उनकी समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिलाया।

मौक़े पर आए लोगों से नुक्कड़ सभा का माहौल बन गया, जिसे संबोधित करते हुए डॉ. विनीत पुनिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने हमेशा समाज के अन्य वर्गों के साथ-साथ व्यापारी और श्रमिक वर्ग के हितों के लिए कार्य किए। मगर भाजपा सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी से व्यापारी एवं श्रमिक वर्ग को भारी चोट पहुंचाई है। वर्षों बाद भी व्यापारी और श्रमिक इस चोट से उबर नहीं पाए हैं। वहीं प्रदेश में अधिकारी व्यापारियों को तंग करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। प्रदेश में व्यापारियों से रंगदारी मांगने का धंधा भी जोरों पर चल रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार ने अपराधियों के सामने सरेंडर कर दिया है। लोग कांग्रेस शासन काल के सुनहरे दौर को याद कर रहे हैं।

डॉ. विनीत पुनिया ने कहा कि पूरे प्रदेश की तरह ही फतेहाबाद जिला के व्यापारी और श्रमिक भी इस सरकार से तंग और परेशान हैं। जिला के व्यापारियों और श्रमिकों की कई मांगे हैं, जिनका समाधान पिछले दस वर्षों में भाजपा सरकार नहीं कर पाई है। आटो मार्केट में सीवरेज की व्यवस्था खराब है, सड़कों पर गड्डे हैं। लाखों रुपये जारी हुए, मगर आज तक मार्केट में सड़कें, फुटपाथ नहीं बनी और लाइट की व्यवस्था नहीं की गई है। 


डॉ पुनिया ने वादा करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर छह महीने के अंदर ऑटो मार्केट की दुकानें जो नीलामी में खरीदी गई हैं, उनकी रजिस्ट्री की व्यवस्था की जाएगी। जो दुकानें अभी तक नहीं बिकी हैं, उनकी नीलामी कराई जाएगी। इसके साथ ही ऑटो मार्केट में स्ट्रीट लाइट, टूटी सड़कों, सीवरेज समेत अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

इस दौरान पप्पू नेहरा, राजेंद्र ढाका, गोविंद छाबड़ा, जयवीर पेंटर, सुभाष बोडीमेकर, बलजीत बोडीमेकर, लुणाराम सोनी, बलवान मिस्री, सुभाष जाखल, बलजीत गढ़वाल, सुरेंद्र गढ़वाल सीटमेकर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।