BREAKING
'अगर शेख हसीना को हमें न सौंपा गया तो...' बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने भारत को जारी किया कड़ा बयान, इंडिया से भी स्टेटमेंट जारी भारतीय सेना प्रमुख का बड़ा बयान; कहा- ऑपरेशन सिंदूर तो बस एक ट्रेलर था, हमें लंबे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए, चीन पर भी बयान पूर्व PM शेख हसीना को मौत की सजा; बांग्लादेश की अदालत ने फांसी देने का दिया आदेश, मानवता के खिलाफ अपराध में दोषी करार भयानक मंजर! खदान धंसने से 70 लोगों की मौत; हादसे से दहल उठा ये देश, सामने आया VIDEO बेहद डरावना, मची चीख-पुकार हाहाकार! सऊदी अरब में बहुत भीषण हादसा; 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत, तेल टैंकर से टकराई बस, हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

पूर्व PM शेख हसीना को मौत की सजा; बांग्लादेश की अदालत ने फांसी देने का दिया आदेश, मानवता के खिलाफ अपराध में दोषी करार

Bangladesh Former PM Sheikh Hasina Gets Death Sentence Breaking News

Bangladesh Former PM Sheikh Hasina Gets Death Sentence Breaking News

Sheikh Hasina Death Sentence: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मौत की सजा सुनाई गई है। उन्हें फांसी देने का आदेश दिया गया है। ढाका के इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल (ICT) ने शेख हसीना को पिछले साल हुए छात्रों के नेतृत्व वाले विद्रोह को उकसाने-भड़काने और घातक कार्रवाई (सामूहिक हत्या) का आदेश देने का दोषी ठहराया है और कहा है कि हसीना ने मानवता के खिलाफ अपराध किया है। बता दें कि इन आरोपों में कई दिनों से शेख हसीना पर उनकी अनुपस्थिति में ही मुकदमा चलाया जा रहा था।

वहीं शेख हसीना को आज सजा भी उनकी अनुपस्थिति में ही सुनाई गई। बांग्लादेश ट्रिब्यूनल की तरफ से जब आज हसीना पर फैसला सुनाया जा रहा था तो यह बांग्लादेश में लाइव प्रसारित हो रहा था। वहीं अपने खिलाफ मौत की सजा का फैसला सुन शेख हसीना क बयान भी इस पर सामने आया है। हसीना का कहना है कि उनके खिलाफ आया ये फैसला गलत, पक्षपाती और राजनीति से प्रेरित है। बता दें कि, ट्रिब्यूनल ने हसीना के साथ-साथ बांग्लादेश के पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमान खान को भी दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई है।

भारत की शरण में शेख हसीना

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना इस समय भारत की अस्थायी शरण में हैं। हसीना को सुरक्षा कारणों से दिल्ली में ही सेफ जोन में रखा गया है। वहीं बांग्लादेश लगातार शेख हसीना की मांग कर रहा है। ज्ञात रहे पिछले साल अगस्त 2024 में बांग्लादेश में हसीना सरकार के खिलाफ भारी विरोध और हिंसा के चलते तख्तापलट हो गया था। उस समय सेना ने बांग्लादेश पर कंट्रोल ले लिया। बांग्लादेश में भीषण हिंसा और अराजकता के बीच शेख हसीना सेना के ही हेलीकॉप्टर में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर आनन-फानन में भारत पहुंचीं थीं।

2009 से लगातार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना

शेख हसीना, बांग्लादेश के राष्ट्रपिता (संस्थापक) और पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान की बेटी हैं। बांग्लादेश में अवामी लीग पार्टी की नेता शेख हसीना बांग्लादेश के इतिहास में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद पर सेवा करने वाली नेता हैं। शेख हसीना जून 1996 में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) को सत्ता से हटाकर पहली बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनी थीं और वह जुलाई 2001 तक प्रधानमंत्री पद पर रहीं। 1971 में पाकिस्तान से अलग होकर एक स्वतंत्र देश (बांग्लादेश) बनने के बाद से यह पहली बार था कि जब किसी बांग्लादेशी प्रधानमंत्री का पहला पूर्ण पांच साल का कार्यकाल रहा हो।

वहीं इसके बाद शेख हसीना जनवरी 2009 से 5 अगस्त तक लगातार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत रहीं. जबकि 2024 में शेख हसीना 5वीं बार बांग्लादेश की पीएम बनी थीं। दरअसल, जनवरी 2024 में बांग्लादेश में लोकसभा चुनाव हुआ था। जहां शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग को कुल 300 सीटों में 200 से ज्यादा सीटों पर जीत मिली थी। लेकिन इस जीत के बावजूद शेख हसीना अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाईं और लगातार हो रही हिंसा के बीच प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। न सिर्फ इस्तीफा बल्कि अपना देश छोड़कर दूसरे देश में शरण लेनी पड़ी।

बता दें कि, शेख हसीना दुनिया की सबसे लंबे समय तक पीएम पद पर सेवा करने वाली मुस्लिम महिला नेता भी हैं। हसीना 2018 में टाइम की दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक थीं और उन्हें फोर्ब्स द्वारा 2015, 2018 और 2022 में दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में से एक के रूप में सूचीबद्ध किया गया था।