वर्क फ्रॉम होम से अमेजन ने कर्मचारी को दफ्तर बुलाया तो नौकरी और करोड़ों के फायदे को मार दी लात

वर्क फ्रॉम होम से अमेजन ने कर्मचारी को दफ्तर बुलाया तो नौकरी और करोड़ों के फायदे को मार दी लात

Work From Home Vs Office

Work From Home Vs Office

Work From Home Vs Office: कोरोना महामारी ने दुनिया भर में वर्क कल्चर को काफी प्रभावित किया. महामारी के बाद सब जगह वर्क फ्रॉम होम का कल्चल डेवलप हो गया. उसका असर अब भी देखा जा रहा है. कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को दफ्तर बुलाने में संघर्ष कर रही हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें कर्मचारी ने न सिर्फ नामी कंपनी की शानदार नौकरी छोड़ दी, बल्कि वर्क फ्रॉम होम के लिए उसने करोड़ों का नुकसान भी उठा लिया.

सप्ताह में तीन दिन जाना था ऑफिस

यह मामला है अमेरिका का और नामी ई-रिटेल कंपनी अमेजन के एक कर्मचारी से जुड़ा है. अमेजन ने नई वर्क पॉलिसी के तहत कर्मचारी को सप्ताह में तीन दिन ऑफिस आने के लिए कहा तो उस मामले में कर्मचारी ने वर्क फ्रॉम होम के लिए कंपनी से मिल रहे करोड़ों के फायदे को ठुकराना पसंद किया. अब संबंधित कर्मचारी अपनी शर्तों के हिसाब से किसी दूसरी कंपनी के साथ जुड़ गया है और वर्क फ्रॉम होम काम करना जारी रखे हुए है.

इस शर्त पर शुरू की थी नौकरी

बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन के उक्त कर्मचारी ने नौकरी इसी शर्त पर शुरू की थी कि उसे घर से काम करने की सुविधा मिलेगी. इस कारण उसने रिमोट इलाके में घर खरीद लिया था. कर्मचारी का कहना है कि उसका हमेशा से सपना रहा है दूर-दराज के इलाके में परिवार और पालतु पशुओं के साथ रहना.

नहीं बनी बात तो दिया इस्तीफा

हालांकि अब कंपनी उसे ऑफिस आने के लिए बोलने लगी. ऐसे में कर्मचारी ने पहले तो असमर्थता जाहिर की. बात नहीं बनने पर उसने कंपनी को बताया कि उसे दफ्तर वाले शहर में शिफ्ट होने पर 1.5 लाख डॉलर तक खर्च आ सकता है. ऐसे में उसने कंपनी से रिलोकेशन पैकेज की मांग की. कंपनी से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर कर्मचारी ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया.

इतने करोड़ का हो गया नुकसान

कर्मचारी ने बताया कि अमेजन की नौकरी छोड़ने के बाद अब वह किसी और कंपनी के साथ काम कर रहा है. अमेजन में उसे कम से कम सप्ताह के तीन दिन ऑफिस आने के लिए कहा जा रहा था. नई कंपनी में उसे घर से काम करने की सुविधा मिली हुई है. सैलरी भी लगभग पुरानी मिल रही है. बस नई कंपनी छोटी है तो उसे अमेजन की तरह स्टॉक ऑप्शंस जैसे फायदे नहीं मिल रहे हैं. अमेजन में उस कर्मचारी को 2.03 लाख डॉलर यानी करीब 1.60 करोड़ रुपये के सटॉक ऑप्शंस मिले हुए थे. हालांकि इस्तीफे के कारण कर्मचारी को अमेजन के स्टॉक ऑप्शन के फायदे से हाथ धोना पड़ गया.

यह पढ़ें:

हरियाणा में इस कंपनी ने दिवाली पर दिया कर्मचारियों को इतना बड़ा गिफ्ट

दिल्ली-NCR वालों को देरी से मिलेंगे घर! पॉल्यूशन की वजह से कंस्ट्रक्शन पर रोक, डेवलेपर्स ने जताई चिंता

दान देने में शिव नादर ने अडानी-अंबानी को छोड़ा पीछे, बने सबसे बड़े दानवीर, देखें टॉप परोपकारियों की लिस्ट