Wheat purchase will be paid in 72 hours

Haryana : 48 से 72 घंटे में किसानों के खातों में होगा गेहूं खरीद का सीधा भुगतान : मनोहरलाल

Haryana-CM

Wheat purchase will be paid in 72 hours

Wheat purchase will be paid in 72 hours : चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि के कारण रबी फसलों विशेषकर गेंहू की फसल में लस्टर लॉस या दाना टूटने के नुकसान के मद्देनजऱ खरीद सीजऩ 2023 -24 के दौरान गेंहू की खरीद के मानदंडों में छूट देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा के किसानों की ओर से आभार व्यक्त किया है। 

किसानों से संयम बरतने की अपील

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की परेशानी को देखते हुए उन्होंने केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले मंत्री से टेलीफोन पर बात की और केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया था कि सरकार गेंहू की खरीद मानदंडों में छूट देगी और इसी कड़ी में  केंद्र सरकार द्वारा इस आशय का परिपत्र भी जारी कर दिया है। उन्होंने किसानों से संयम बरतने की अपील की है और कहा है कि कुदरत के आगे किसी का बस नहीं चलता।  उन्होंने कहा कि किसानी एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें हर वक़्त जोखिम रहता है,  जब तक फसल खेत-खलिहान से किसान के घर नहीं आती तब तक किसान असंजमस में रहता है। 

मई तक पूरा मुआवजा किसानों के खाते में पहुंचेगा

उन्होंने कहा कि संयोग से ऐसा ही वक्त 2015 में भी आया था जब फरवरी माह में बेमौसमी बारिश से  गेंहू की फसल को ऐसा ही नुकसान हुआ था जैसा कि अब हुआ है। उस समय प्रदेश सरकार ने 1190 करोड़ रुपये का मुआवजा किसानों को दिया था और वह भी मई-जून से पहले- पहले जब किसानों को अपने परिवार में विवाह-शादी या अन्य कार्यों  के लिए पैसों की जरूरत होती है। इस बार भी बजट सत्र के दौरान विधानसभा सदन में विशेष गिरदावरी का आश्वासन दिया था और इसी कड़ी में कार्य चल रहा है। ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल भी खुला है और किसान इस पर भी अपनी फसल के खराबे की जानकारी अपलोड कर सकता है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की तस्दीक के बाद किसानों को मुआवजा दिया जाएगा और इस बार भी मई तक पूरा मुआवजा किसानों के खाते में पहुंचेगा।  

2125 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी गेहूं के एक-एक दाने की खरीद 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर कदम पर किसानों के साथ खड़ी है। गेंहू के एक-एक दाने की खरीद 2125  रुपये  प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी। उन्होंने कहा कि गेंहू में उसमें लस्टर लॉस हो या टूटा हुआ दाना हो उसके अनुरूप मानदंड में छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ही देश का ऐसा प्रदेश है जहां 48 से 72 घंटों में किसान की फसल खरीद का भुगतान किया जाता है। 

 

ये भी पढ़े...

हरियाणा में पंचकूला, अंबाला जिलाधीश समेत कई जिलों के जिलाधीश तब्दील, देखें किसे कहां लगाया गया

 

ये भी पढ़े...

करनाल में चौक पर रखी गई महाराजा अजमीढ़ की मूर्ति का मुख्यमंत्री ने किया अनावरण