Whatsapp Accounts Banned- Whatsapp के 76 लाख अकाउंट बैन हुए; कहीं आप पर भी न हो जाए यह बड़ी कार्रवाई, इन गलतियों से सावधान

Whatsapp के 76 लाख अकाउंट बैन हुए; कहीं आप पर भी न हो जाए यह बड़ी कार्रवाई, इन गलतियों से रहिए सावधान

Whatsapp 76 Lakhs Accounts Banned Policy Privacy Terms Conditions

Whatsapp 76 Lakhs Accounts Banned Policy Privacy Terms Conditions

Whatsapp Accounts Banned: आजकल के दौर में WhatsApp सोशल मीडिया का एक बेहद पॉपुलर प्लेटफार्म है। बड़ी संख्या में लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन इस बीच व्हाट्सएप के लाखों अकाउंटस पर बड़ी कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा कंपनी ने सिर्फ एक महीने के अंदर भारत में व्हाट्सएप के 76 लाख अकाउंट बैन कर दिए हैं। आईटी रूल्स, 2021' के तहत कंपनी ने 1 से 29 फरवरी के बीच 7,628,000 व्हाट्सऐप अकाउंटस पर बैन लगाया गया है।

बताया जा रहा है कि, इनमें से 14 लाख से ज्यादा अकाउंट तो ऐसे हैं, जिन्हें प्रोएक्टिवली प्रतिबंधित करना पड़ा है। मसलन, इन अकाउंट्स को बैन करने के लिए यूजर्स से कोई रिपोर्ट भी नहीं ली गई है। इन्हें सीधा बंद ही कर दिया गया। इसके अलावा इससे पहले जनवरी महीने में भी लाखों व्हाट्सएप अकाउंटस बैन किए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 से 31 जनवरी के बीच कंपनी ने 6,728,000 अकाउंट्स को बैन किया है। इनमें भी 13 लाख से ज्यादा अकाउंट्स प्रोएक्टिवली बैन किए गए हैं। बता दें कि, इससे पहले भी इसी तरह से अलग-अलग महीनों में लाखों व्हाट्सएप अकाउंटस बैन किए जा चुके हैं।

कहीं आप पर भी न हो जाए यह बड़ी कार्रवाई

WhatsApp पर आपका अकाउंट भी बैन हो सकता है। दरअसल, कुछ ऐसी चीजें हैं जो आपको व्हाट्सएप पर नहीं करनी हैं। व्हाट्सएप पर सेफ्टी फीचर्स के ध्यान को रखते हुए आपके अकाउंट पर कार्रवाई की जा सकती है। व्हाट्सएप अकाउंटस का सारी गतविधियों पर मेटा कंपनी के इंजीनियर्स, डेटा साइंटिस्ट, एनालिस्ट, रिसर्चर्स और एक्सपर्ट्स की पैनी नजर रहती है। इसलिए व्हाट्सऐप की टर्म्स ऑफ सर्विस ब्रेक करने पर यूजर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। थर्ड पार्टी कॉपीराइट, ट्रेडमार्क और अन्य पॉलिसी ब्रेक करना भी यूजर को भारी पड़ सकता है। कंपनी कहती है कि अगर आप किसी कंपनी के नाम का यूज कर रहे हैं तो आपके खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो सकती है।

इसके अलावा व्हाट्सएप पर ऐसी कोई जानकारी शेयर न करें जिसके चलते आपके अकाउंट पर कार्रवाई हो जाए। दरअसल, आप जो जानकारी शेयर कर रहे हैं वो बाद में फेक साबित हो सकती है। व्हाट्सएप शेयर होने वाली किसी जानकारी की जिम्मेदारी नहीं लेता है। मतलाब सीधा आप पर कार्रवाई हो सकती है। इसी प्रकार व्हाट्सएप पर किसी भी प्रकार का विवादित कंटेंट शेयर करने से भी बचना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो भी कंपनी के पास पूरा अधिकार है कि वह आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।

भारत में व्हाट्सएप के 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स

व्हाट्सएप के भारत में ही 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं. व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों और करीबियों के साथ चैटिंग होती ही है साथ ही यहां वीडियो कॉल का अपना मजा भी है। हम बड़े आराम से कहीं से भी कहीं भी वीडियोज और फोटोज भी भेज सकते हैं। यहां तक की व्हाट्सएप पर आपके कई पर्सनल और प्रोफेशनल काम आसानी से हो जाते हैं। आज प्राइवेट और सरकारी दफ्तरों के अधिकतर ऑफिसियल काम व्हाट्सएप के जरिये किये जा रहे हैं।