What is the story behind Friendship Day Celebration Know the History

Friendship Day 2023: क्या आप जानते है फ्रेंडशिप डे मनाने के पीछे की कहानी को ? तो चलिए यहां जानिए इसका इतिहास और सबकुछ 

What is the story behind Friendship Day Celebration Know the History

What is the story behind Friendship Day Celebration Know the History

Friendship Day 2023: हर साल की तरह इस साल भी फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा। दोस्ती या मित्रता के रिश्ते दिल से जुड़ते हैं। दोस्ती किसी से पहली बार मिलने के बाद बातचीत से शुरू होती है। लोग एक दूसरे के कंपनी को इंजॉय करते हैं, वाइब मैच होती है फिर दोस्त बनते हैं। दोस्ती के लिए जरूरी है दो लोगों का मन मिलना, एक दूसरे के लिए प्रेम और सम्मान की भावना का बढ़ना ही दोस्ती है। आपने भी अपनी जिंदगी में Friendship Day जरूर मनाया होगा लेकिन आपको यह नहीं पता होगा कि आखिर क्यों इस दिन को मनाया जाता है? और किसने इसे पहले मनाया था? तो चलिए जानते है फ्रेंडशिप डे की कहानी को। 

फ्रेंडशिप डे मनाने के पीछे की कहानी
फ्रेंडशिप डे मनाने के पीछे काफी दिलचस्प कहानी है। कहा जाता है कि सन् 1935 में अगस्त के पहले रविवार को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। वहीं इसको लेकर कहा यह भी जाता है कि इस मर्डर के पीछे अमेरिकी सरकार थी। जिस व्यक्ति की हत्या हुई थी उसका एक काफी अच्छा दोस्त रहा करता था अपने दोस्त के मौत की सूचना मिलते ही वह काफी ज्यादा परेशान हो गया था। यह खबर सुनते ही उस व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। इस खबर के मिलते ही  अमेरिकी सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाना शुरू किया।

Friendship-day | Floweraura

फ्रेंडशिप डे का इतिहास
सभी देशों में लोग अलग-अलग तरह से मित्रता दिवस मानते हैं। इसे बहुत से देशों में अगस्त के पहले सप्ताह में मनाते हैं, वहीं कुछ देश इसे 30 जुलाई को मनाते हैं। बता दे कि फ्रेंडशिप डे का इतिहास 1958 में से शुरू हुआ था जब पहली बार पराग्वे में प्रस्तावित किया गया था। फिर संयुक्त राष्ट्र ने 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे के रूप में घोषित किया गया, जिसके बाद से दुनिया भर के कई देशों में 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। वहीं भारत की बात करें तो यहां अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।

international friendship day  theme

फ्रेंडशिप डे 2023 का महत्व
दोस्ती के जश्न को मनाने के लिए किसी विशेष दिवस की जरूरत नहीं है। इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे हमारे जीवन में मित्रता के महत्व को दर्शाती है। क्या ऐसा हो सकता है कि आप अपने दोस्त से बात किए बिना रह सकते हैं? या आपके जीवन, करियर और पढ़ाई लिखाई के अलावा और भी दूसरी चीजों के बारे में बताए बिना एक भी दिन के बारे में सोच सकते हैं। दोस्तों के बगैर हमारा जीवन अधूरा हो, कहीं घूमने जाना हो या किसी विषय में बातचीत करना हो या सलाह चाहिए हो हम बहुत ही आसानी से अपने फ्रेंड के साथ शेयर कर सकते हैं। दोस्त के महत्व को बताने के लिए यह दिन मनाया जाता है।

The first Friendship Day was celebrated in 1958.

फ्रेंडशिप डे को कैसे करें सेलिब्रेट?
फ्रेंडशिप डे को आप चाहे तो काफी खास तरीके से भी सेलिब्रेट कर सकती हैं। इस दिन आपको अपने करीबी दोस्तों से मिलना चाहिए। वहीं आप अपने दोस्तों के साथ बाहर घूमने या फिर लंच या डिनर भी प्लान कर सकती हैं। यह आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।

Ultimate Friendship Day gift guide for the priceless friends in your life