दीपिका सिंह की आंखों को ये क्या हुआ, 'मंगल लक्ष्मी' की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस का गर्मी से हुआ बुरा हाल
BREAKING
ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी; सुप्रीम लीडर ने कहा- अगर अमेरिका ने सैन्य हमला किया तो अपने नुकसान की भरपाई नहीं कर पाएगा केदारनाथ धाम की यात्रा में बड़ा हादसा; पहाड़ से अचानक गिरे पत्थर, पैदल मार्ग पर इतने श्रद्धालुओं की मौत, पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू किया अब बार-बार टोल टैक्स भरने की टेंशन खत्म; केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, इतने रुपये में मिलेगा सालभर का FASTag पास, बनेगा कैसे? अब ट्रंप को पीएम मोदी ने सीधे समझा दिया; दो टूक कहा- भारत कभी मध्यस्थता स्वीकार नहीं करता, फोन पर 35 मिनट तक चली बात ट्रंप ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख को प्राइवेट लंच पर बुलाया; व्हाइट हाउस के बंद कमरे में दोनों के बीच बैठक, भारत को आखिर क्या संकेत?

दीपिका सिंह की आंखों को ये क्या हुआ, 'मंगल लक्ष्मी' की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस का गर्मी से हुआ बुरा हाल

Deepika Singh Blood Clot In Eye

Deepika Singh Blood Clot In Eye

Deepika Singh Blood Clot: एक्ट्रेस दीपिका सिंह अपने काम को लेकर काफी सीरियस हैं. इन दिनों वो शो 'मंगल लक्ष्मी' में नजर आ रही हैं. इस शो के लिए दीपिका को मुंबई की तपती गर्मी में काम करना पड़ रहा है. इसी वजह से उनकी आंख में खून जम गया है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो दवाई ले रही हैं और जल्द ही ठीक हो जाएगा. हालांकि, एक्ट्रेस ने शूटिंग बंद नहीं की है. वो लगातार काम कर रही हैं. 

कैसे शूट कर रही हैं दीपिका सिंह?

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, दीपिका ने बताया, 'मेरे बहुत सारे रोने वाले सीन हैं और एक्टर के तौर पर आपकी आखें इमोशन्स जाहिर करने में बड़ा रोल निभाती हैं. मेरी सीधी आंख में ब्लड क्लॉट हुआ है. इसीलिए हम लोग कोशिश कर रहे हैं ज्यातार शॉट लेफ्ट प्रोफाइल से लें. इससे शूट में भी दिक्कत हो रही है, लेकिन वो कहते हैं न कि शो चलते रहना चाहिए.'

गर्मी की वजह से दीपिका को ऐसी दिक्कत हुई है. इसीलिए वो लिक्विड डायट पर स्विच हो गई हैं. वो नारियल पानी, छाछ ले रही हैं और चाय अवॉइड कर रही हैं. जब वो शूट नहीं कर रही होती हैं तो आंखें बंद रखती हैं.

बता दें कि जब दीपिका को ये दिक्कत हुई थी तो उन्होंने तुरंत डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर ने 5 दिन की दवाई दी और उन्हें आंख में ग्लीसरीन डालने से मना किया.

दीपिका की बात करें तो बता दें कि वो टीवी का जाना पहचाना नाम हैं. उन्हें शो दीया और बाती हम में देखा गया था. इस शो में वो संध्या राठी के रोल में थीं. ये सुपरहिट शो था और इस शो से रातोरात दीपिका सिंह भी फेमस हो गई थीं. इसके बाद उन्होंने कवच: महाशिवरात्रि में भी काम किया है.