Want to fit your heart health add these foods in your diet

Foods For Healthy Heart: तंदरुस्त दिल रखने के लिए जरूर खाएं ये फूड्स, हार्ट अटैक का नहीं रहेगा ख़तरा 

Foods For Healthy Heart

Want to fit your heart health add these foods in your diet

Foods For Healthy Heart: दिल को तंदरुस्त रखने के लिए डाइट का दुरस्त होना बहुत जरूरी है। यदि डाइट सही नहीं है तो इससे हाइपरटेंशन, डायबिटीज समेत अन्य रोग हो जाते हैं। दिल का मामला इसलिए खराब डाइट से जुड़ा है, क्योंकि जब उल्टा सीधा खानपान करने लगते हैं तो ब्लड में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगता है। ऐसे में हमें दिल का बहुत ख्याल रखना चाहिए। इसलिए हम अपनी डाइट में कुछ चीज़ों को शामिल कर हार्ट संबंधी बीमारियों को कम कर सकते हैं। दिल की सेहत के लिए फाइबर, एंटी ऑक्सीडेंट्स युक्त फूड्स का सेवन करना चाहिए। ये तत्व शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते हैं और दिल को स्वस्थ रखते हैं। चलिए जानते है कौन से फूड्स हमारे दिल की सेहतमंद बना सकते है।  

ध्यान दे ज़रा ! इन लोगों बिलकुल भी नहीं पीना चाहिए नींबू पानी, जानिए क्यों?

अखरोट का सेवन करें
अखरोट में मोनो अनसैचुरेटेड फैट, ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर और अन्य तत्व पाए जाते हैं। इसके सेवन से आप हार्ट संबंधी समस्याओं से बच सकते हैं। अखरोट कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है। जो दिल के लिए फायदेमंद है।

Akhrot Khane Ke Fayde Hindi Mein: 10 Health Benefits Of Eating Two Soaked  Walnuts Daily - रोजाना 2 भीगे हुए अखरोट खाने के हैं 10 फायदे, डायबीटीज  रहेगा कंट्रोल में और हड्डियां मजबूत

बेरीज है फायदेमंद
दिल की सेहत के लिए आप नियमित रूप से स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, ब्लैकबेरी खा सकते हैं। ये हृदय को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जामुन भी एंथोसायनिन जैसे एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होते हैं, जो ऑक्सीडेटिव तनाव और सूजन से बचाते हैं। इसमें फाइबर पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। जो दिल से जुड़ी बीमारियों को कम करने में मददगार है। 

Eating Berries Reduces Heart Attack Risk in Women - Wish Farms

डाइट में शामिल करें फैटी फिश
फैटी फिश दिल को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। आप हार्ट संबंधी बीमारियों से बचने के लिए सैल्मन, मैकेरल, सार्डिन और टूना जैसी मछली का सेवन कर सकते हैं। ये ओमेगा -3 फैटी एसिड से भरपूर होती हैं।

This We Know for Sure: Eating Fish Benefits Heart Health

डार्क चॉकलेट खाएं
डार्क चॉकलेट में फ्लेवोनोइड्स जैसे एंटी ऑक्सिडेंट गुण पाए जाते हैं। जो हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और हृदय से जुड़ी बीमारियों को कम करने में मददगार है।

Dark Chocolate: The Heart Healthy Gift for Your Valentine - Advancing Your  Health

ग्रीन टी पिएं
ग्रीन टी पॉलीफेनोल्स और कैटेचिन से भरी होती है, जो दिल को स्वस्थ रखने में मदद करती है। इसमें एंटी ऑक्सिडेंट गुण पाए जाते हैं, जो फैट्स को कम करने में सहायक है।

8 Vegetables That Fight Heart Disease

हरी पत्तेदार सब्जियां
हरी पत्तेदार सब्जियों में आयरन, कैल्शियम, फाइबर, पोटैशियम, विटामिन-सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो हृदय रोग को कम करने में मदद कर सकते हैं।

Healthy Eating, Green Vegetables in Heart Shape Stock Image - Image of  lettuce, background: 58036095