Voting ends in Tripura, 76.68% voter turnout recorded

त्रिपुरा में वोटिंग हुई खत्म, 76.68% मतदान किया गया दर्ज़

Voting ends in Tripura

Voting ends in Tripura, 76.68% voter turnout recorded


नेशनल डेस्क- त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर गुरुवार सुबह 7 बजे से जारी वोटिंग अब खत्म हो गई है। शाम 5 बजे तक 76.68% मतदान हुआ। हालांकि ये डेटा अभी अपडेट हो सकता है। चुनाव के नतीजे 2 मार्च को आएंगे। इससे पहले 2018 में त्रिपुरा में 90% मतदान हुआ था और सरकार भाजपा ने बनाई थी।

सिंगल फेज में हुए चुनाव

इस बार राज्य में कुल 3,337 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। सिंगल फेज में हुए चुनाव में राज्य की 28.13 लाख जनता ने 259 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया। यह चुनाव 2023 का पहला चुनाव है।

 खबरें और भी हैं...BJP के नोटिस पर राहुल गाँधी का लोकसभा सचिवालय को जवाब
 

भाजपा-कांग्रेस को ट्विटर पर वोटिंग अपील करना पड़ा भारी

उधर, भाजपा-कांग्रेस को ट्विटर पर वोटिंग अपील करना भारी पड़ गया। चुनाव आयोग ने दोनों दलों को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में नोटिस भेजा है। भाजपा महासचिव दिलीप सैकिया को भी इस मामले में नोटिस भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...कूनो राष्ट्रीय उद्यान में और बढ़ेगा चीतों का कुनबा,18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से आएंगे 12 चीते

PM नरेंद्र मोदी ने युवाओं से रिकॉर्ड मतदान करने की अपील की

वोटिंग शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने युवाओं से रिकॉर्ड मतदान करने की उम्मीद की अपील की थी। इसके अलावा पूर्व CM मनिक सरकार ने आरोप लगाया कि जिन लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया, उन्होंने दूसरों को भी वोटिंग से रोका। इसके अलावा आपको बता दें कि हरिपुर गांव के ऋषिमुख में हमला कर मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।