लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने भागीदार बनने की ठानी
- By Vinod --
- Friday, 17 May, 2024
 
                        Voters decided to become participants in Lok Sabha elections
Voters decided to become participants in Lok Sabha elections- चंडीगढ़। चंडीगढ़ में 1 जून को होने वाले लोकसभा मतदान में इस बार सेंट्रल डिविजन के अंतर्गत आने वाले सेक्टर 16, 17, 18 और 19 के मतदाताओं ने भी मतदान में भागीदार बनने की ठानी है। इन चार सेक्टरों की बात करें तो यहां अनुमानित आबादी के आधार पर 12950 से ज्यादा मतदाता हैं। जिनमें व्यापारी, सरकारी कर्मचारियों के अलावा युवा मतदाताओं की संख्या अधिक है। अर्थ प्रकाश की ओर से इन चारों सेक्टरों में 6576 महिला और 6400 से अधिक पुरुष मतदाताओं के लिए पोलिंग स्टेशनों की जानकारी जुटाई गई है।
क्रमश: कल पढ़े सेक्टर 20 व 21 का ब्यौरा

 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                