Virat vs Babar: बाबर नहीं विराट हैं पाकिस्तान के कोच के दिल के करीब, दोनों की तुलना पर दी प्रतिक्रिया

Virat vs Babar: बाबर नहीं विराट हैं पाकिस्तान के कोच के दिल के करीब, दोनों की तुलना पर दी प्रतिक्रिया

Virat vs Babar

Virat vs Babar: बाबर नहीं विराट हैं पाकिस्तान के कोच के दिल के करीब, दोनों की तुलना पर दी प्रतिक्रिय

Virat vs Babar: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एशिया कप 2022 सीजन में शतक लगाते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया है. यह उनके करियर का 71वां इंटनरेशनल शतक है. इसी के साथ एक बार फिर कोहली के साथ पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की तुलना होने लगी है.

ऐसा ही एक सवाल पाकिस्तान टीम के कोच सकलैन मुश्ताक से पूछा गया. इस पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सकलैन ने बाबर आजम का नाम लिया और उन्हें बेहतर बताया. साथ ही कहा कि विराट कोहली उनके दिल के बेहद करीब हैं.

मुश्ताक ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात की. इस दौरान उनसे बाबर और कोहली में से किसी एक को चुनने के लिए कहा, तो उन्होंने कहा, 'बिल्कुल, मैं बाबर ही कहूंगा... लेकिन विराट कोहली मेरे दिल के बहुत करीब है.'

जयसूर्या और उनके बेटे को कोहली पसंद हैं

हाल ही में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज प्लेयर सनथ जयसूर्या से भी किसी प्रोग्राम में बाबर और कोहली में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया था. तब उन्होंने विराट कोहली का नाम लिया था. उन्होंने यह भी कहा था कि कोहली उनके साथ-साथ उनके बेटे के भी फेवरेट हैं. जयसूर्या ने कहा था, 'मैं विराट कोहली को पसंद करता हूं. वह मेरे पसंदीदा प्लेयर हैं. मेरे साथ-साथ मेरे बेटे के भी बहुत फेवरेट हैं.'

कोहली ने की थी बाबर की जमकर तारीफ

एशिया कप के दौरान विराट कोहली ने बाबर आजम की जमकर तारीफ की थी और उन्हें दुनिया का बेस्ट प्लेयर बताया था. साथ ही कोहली ने यह भी बताया कि जब 2019 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था. तब मैच के बाद कोहली और बाबर ने बैठकर काफी समय भी बिताया था.

कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ फर्स्ट मैच से पहले ब्रॉडकास्टर चैनल स्टार स्पोर्ट्स से कहा था, 'बाबर आजम के साथ पहली बार मैंने 2019 वर्ल्ड कप के बाद मुलाकात की थी. तब हमने बैठकर काफी सारी बातें की थी. वह बहुत सम्मान करते हैं. उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. इसके बाद भी उनमें बदलाव नहीं आया.'

'बाबर जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं'

कोहली ने कहा, 'बाबर जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं. बतौर खिलाड़ी उनका करियर काफी लंबा रहने वाला है. हम साथ में बैठे और खेल के बारे में बातें की. मैंने देखा कि उनमें काफी मान सम्मान की भावनाएं हैं. इसमें कोई बदलाव भी नहीं आया है. बाबर आजम संभवतः इस वक्त क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दुनिया के टॉप के बल्लेबाज हैं. आज भी उनका खेल शानदार है और मैं उन्हें खेलते देखना पसंद करता हूं. मैंने अब तक नहीं देखा कि मेरे प्रति उनके नजरिये में कोई बदलाव आया है.'