गुरुग्राम में विप्र फाउंडेशन हरियाणा द्वारा विप्र जयघोष कार्यक्रम का भव्य आयोजन

गुरुग्राम में विप्र फाउंडेशन हरियाणा द्वारा विप्र जयघोष कार्यक्रम का भव्य आयोजन

Grand Vipra Jai ​​Ghosh program in Gurugram

Grand Vipra Jai ​​Ghosh program in Gurugram

स्वामी विट्ठलगिरीजी महाराज के सानिध्य में तथा मुख्य वक्ता के तौर पर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ सुनील शर्मा सीए सहित अनेक विप्र नेता हुए शामिल

गुरुग्राम। Grand Vipra Jai ​​Ghosh program in Gurugram: विप्र फाऊंडेशन की गुरुग्राम इकाई के तत्वाधान में भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में विप्र जयघोष सम्मान समारोह का आयोजन संत शिरोमणि बुचावास गौशाला के संचालक स्वामी विट्ठलगिरीजी महाराज के सानिध्य में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मिनिस्टर राव नरवीर सिंह व गुड़गांव के विधायक मुकेश शर्मा ने शिरकत की। इस दौरान विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ सुनील शर्मा सीए मुख्य वक्ता रहे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विफ़ा हरयाणा के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ ने की। देश के जाने-माने अर्थशास्त्री व विफा के संरक्षक प्रो. गौरव वल्लभ ने कार्यक्रम में अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई।

Grand Vipra Jai ​​Ghosh program in Gurugram

विप्र फाउंडेशन ने कैबिनेट मिनिस्टर नरवीर सिंह एवम गुड़गांव के विधायक मुकेश शर्मा के समक्ष विप्र समाज की कुछ महत्वपूर्ण मांगे रखी। इसके तहत्  विप्र फाउंडेशन को गुरुग्राम में हरियाणा सेन्टर फ़ॉर एक्सीलेंस के निर्माण हेतु एक एकड़ जमीन आवंटित करवाएं ताकि विप्र समाज के बच्चों के लिए यूपीएससी व अन्य कॉम्पिटेटिव टेस्ट की उत्कृष्ट कोचिंग व छात्रावास की व्यवस्था की जा सके। विप्र फाउंडेशन ने ब्राह्मण आयोग के गठन की भी मांग की गई।  साथ में ईपीबीजी आरक्षण में जो भ्रांतियां हैं उनको भी दूर करके उसको सरल बनाने का आग्रह किया। 

विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ सुनील शर्मा ने संगठन की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने हरियाणा इकाई के कार्यों की प्रशंसा करते हुए संगठन को और मजबूत बनाने एवम जयपुर के भवन की ही तर्ज पर गुरुग्राम में भी भवन बनाने के लिए प्रेरित किया, जिससे कि विप्र समाज शिक्षा, संस्कार एवम रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़े व प्रतियोगी परीक्षाओं की सफलता में भी समाज का प्रतिनिधत्व बढ़े।
राष्ट्रीय महामंत्री जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने भी विचार रखे। 

Grand Vipra Jai ​​Ghosh program in Gurugram

प्रो. गौरव वल्लभ ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा, समाज का विकास तभी होगा जब हमारे बच्चे शिक्षित होंगे। उन्होंने कहा कि हमें हमारे बच्चों का आधुनिक व तकनीकी शिक्षा से सशक्तिकरण करना होगा तभी वो प्रतिस्पर्धा में मुकाबला कर पाएंगे। इस अवसर पर राव नरबीर सिंह ने विप्र फाउंडेशन को 11 लाख, विधयाक मुकेश शर्मा ने 151000, जितेंद्र भारद्वाज ने ने 101000/- मुकेश शर्मा सिलोखरा ने 100000/- सहयोग राशि देने की घोषणा की।
भव्य कार्यक्रम में पूरे गुरुग्राम से हजारों  की संख्या में विप्र समाज के गणमान्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव व हरियाणा प्रभारी मुकेश रामपुरा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। विप्र फाउंडेशन हरियाणा के संरक्षक जीएल शर्मा, मुकेश शर्मा सिलोखरा, विनोद शर्मा, डॉ अजय शर्मा, योगेश हिलालपुरिया, नवनिर्वाचित युवा पार्षद प्रथम वशिष्ठ, सारिका भारद्वाज समेत गुरुग्राम के विभिन्न विप्र संस्थाओ के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. विप्र फाउंडेशन के प्रदेश पदाधिकारिओं में योगेश कौशिक, दया चंद वशिष्ठ, डॉ सविता उपाध्यय, सुशील जोशी, राम अवतार, डॉ सुरेश वशिष्ठ, अमित भारद्वाज पाली, राजेश शर्मा, नरेंद्र गौड़, महावीर बोहरा, संजय शर्मा,दीपक शर्मा भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ ने समस्त आगुन्तकों अतिथियों एवम महानुभाओं का समुचित स्वागत सत्कार एवं सम्मान करते हुए कार्यक्रम के संयोजक जिलाध्यक्ष चेतन शर्मा, महामंत्री सतनारयण शर्मा, युवा अध्यक्ष जयमंत मुदगल, महामंत्री मनीष शर्मा, अनिल अत्रि, सोनू गौड़, सीताराम शर्मा, प्रदीप शर्मा, संदीप त्यागी, गोविन्द वशिष्ठ, जय प्रकाश मिश्रा, मनोज वशिष्ठ, बृजेश पाठक, प्रवीण भारद्वाज कृष्ण भारद्वाज, सत्यप्रताप शर्मा, पवन अत्रि, रवि शंकर भारद्वाज, नरेन्द्र वशिष्ठ, प्रमोद भारद्वाज, योगश शर्मा, संजय शर्मा, गजेन्द्र वशिष्ठ, मिनाक्षी शर्मा, मीना कौशिक, पूजा दुबे व पूरी गुरुग्राम की टीम को सफल व सुनियोजित कार्यक्रम की बधाई दी।