Villagers of Kothipura got the tunnel work of Bhanupali-Bilaspur-Barrie rail line stopped

कोठीपुरा के ग्रामीणों ने भानुपली -बिलासपुर-बैरी रेल लाइन की टनल का काम करवाया बंद

Villagers of Kothipura got the tunnel work of Bhanupali-Bilaspur-Barrie rail line stopped

Villagers of Kothipura got the tunnel work of Bhanupali-Bilaspur-Barrie rail line stopped

बिलासपुर:भानुपली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन के तहत ग्राम पंचायत कोठीपुरा में चल रहा रेलवे की टनल नंबर 15 का निर्माण कार्य ग्रामीणों ने रुकवा दिया है।यहां पर आसपास के गांवों के ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर टनल में धरने-प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अपनी समस्या को लेकर प्रशासन और रेलवे अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया है। लेकिन इसके बावजूद उनकी समस्याओं की अनदेखी की गई है।

प्रशासन और रेल विभाग ने की है अनदेखी

इस ग्रामीणों का कहना है कि टनल नंबर 15 के कार्य के चलते ग्राम पंचायत कोठीपुरा के कई रास्ते नष्ट हो चुके है और प्राकृतिक जलस्रोत सूख चुके हैं। वहीं इन दिनों यहां पर ब्लास्टिंग की जा रही है। जिसके चलते ग्रामीणों में भय बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे निर्माण कार्य में लगी कंपनी की ओर से जब ब्लास्टिंग की जाती है, तो उनके मकानों को भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और रेल विभाग से उन्होंने कई बार अपनी समस्या को लेकर मांग रखी लेकिन सदा अनदेखी की है।

जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता काम नहीं होंगे देंगे काम

गुस्साए लोगों का कहना है कि व जब तक रेलवे और प्रशासन के अधिकारी यहां मौके पर पहुंचकर उनकी समस्याओं को लेकर उचित कदम उठाएंगे तब तक वे काम रोके रखेंगे और धरना देंगे। जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता है, तब तक इस टनल नंबर 15 का निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी रेलवे और प्रशासन की होगी। उन्होंने आग्रह किया है कि उनकी मांगों को लेकर उचित कदम उठाए जाएं ताकि ग्रामीणों को सुविधा मिल सके।