girl ran away after stealing the child: बच्चा चुराकर भाग रही युवती को ग्रामीणों ने दबोचा, पुलिस की पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
BREAKING
पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया; रिटायर्ड IAS अमित खरे को सचिव का कार्यभार, अधिसूचना की गई जारी विदेशी टीवी शोज देखने पर मौत की सजा; फांसी पर लटकाया जा रहा, उत्तर कोरिया से हैरान करने वाली खबर, सनक गया तानाशाह किम जोंग वक्फ के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; इन प्रावधानों पर रोक लगाई, पूरे वक्फ कानून पर रोक लगाने से किया इनकार, पढ़ें चावल या रोटी: रात के खाने में क्या खाना चाहिए, जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और बेहतर नींद आए

girl ran away after stealing the child: बच्चा चुराकर भाग रही युवती को ग्रामीणों ने दबोचा, पुलिस की पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

girl ran away after stealing the child

girl ran away after stealing the child: बच्चा चुराकर भाग रही युवती को ग्रामीणों ने दबोचा, पुलिस की प

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर जिले से हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां रविवार की भोर में करीब ढाई बजे भाग रही एक युवती को शक के आधार पर ग्रामीणों ने पकड़ लिया। युवती के पास गांव के ही एक माह का बच्चा व मोबाइल बरामद मिलने पर हड़कंप मच गया। जिसके बाद आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पूछताछ के दौरान अन्य कई वारदातों का खुलासा किया है।

जानिए क्या है मामला?

मामला जिले के खजनी थाना क्षेत्र के वरपार वरगाह गांव का है। यहां के निवासी संजय उर्फ भोलू ने बताया बीती रात दो बजे के करीब घर से बाहर निकला हुआ था। इसी बीच गांव का शेरू नाम का लड़का उसको अनजान युवती के पीछा करने के बारे में बताया। जिसके बाद दोनों लोग युवती को खोजकर अपने घर जा रहे थे। इतने में गांव के भोले के गौशाला में छिपी 18 वर्षीय युवती हाथ में एक कपड़े में बंधे सामान लेकर भाग रही थी। शक के आधार पर दौड़ाकर गांव के बाहर युवती को पकड़ लिया। कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल पर सवार युवती के दो साथी आवाज सुनकर फरार हो गए।युवती की तलाशी ली गई तो उसके पास कपड़े में लिपटा एक माह का बच्चा मिला। साथ ही उसके पास से बच्चे की मां का मोबाइल भी मिला। बच्चे की पहचान गांव के धर्मेंद्र सिंह के पुत्र के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती से पूछताछ की।

युवती बोली- उसका काम सिर्फ बच्चा चुराकर देना है...

युवती ने पुलिस को बताया कि वह एक रैकेट के सदस्य के रूप में काम करती है। उसका सिर्फ बच्चा चुराने का काम होता है। बच्चा चुराने के लिए घर में घुसते समय स्प्रे मारकर लोगों को बेहोश करने के बाद बच्चा लेकर अन्य साथी को सुपुर्द कर देती है। पुलिस ने पूछताछ में युवती से अन्य खुलासे किए हैं। इसके साथ ही पुलिस युवती को लेकर दविश दे रही है।

क्या कहती है पुलिस?

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया मामले की जानकारी हुई है। 112 की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को हिरासत में लेकर थाने ले आई। युवती को लेकर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है जल्द ही वे लोग पुलिस के गिरफ्त में होंगे।