Vikram Gokhle Death: दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले का 77 साल की उम्र में निधन, पुणे में होगा अंतिम संस्कार
BREAKING
महेंद्र भट्ट ने लगाया 2027 में 60 पार का नारा, कहा- विधानसभा चुनाव में लगाएंगे जीत की हैट्रिक महेंद्र भट्ट बने उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष; लगातार दूसरी बार पार्टी की कमान, निर्विरोध चुने गए, घोषणा होते ही CM धामी ने मुंह मीठा कराया राजीव बिंदल बने हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष; प्रदेश में फिर से मिली पार्टी की कमान, जेपी नड्डा के करीबी माने जाते, कार्यकर्ताओं में जोश LPG सिलेंडर आज से इतना सस्ता; जुलाई के पहले दिन ही कीमत में बड़ी कटौती, इस राहत के बाद अब कितने रुपये खर्च करने होंगे 3 साल तक खुद को घर में कैद रखा; यह इंजीनियर अकेलेपन और डिप्रेशन से गंदगी के ढेर में जीता रहा, अब इस हालत में बाहर निकाला गया

Vikram Gokhle Death: दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले का 77 साल की उम्र में निधन, पुणे में होगा अंतिम संस्कार

Vikram Gokhle Death

Vikram Gokhle Death

नई दिल्ली: Vikram Gokhle Death: सिनेमा जगत से एक दुखद खबर सामने आई है. हिंदी और मराठी सिनेमा के दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले (Vikram Gokhle) का निधन हो गया है. वे 5 नवंबर से पुणे के पंडित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल  में भर्ती थे. पिछले 15 दिनों से पुणे के एक बड़े हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. विक्रम गोखले ने 82 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. अभिनेता की तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी और वह वेंटिलेटर पर थे, लेकिन अब उनके निधन की खबर ने हर किसी को निराश कर दिया है.

विक्रम गोखले का हुआ निधन

विक्रम गोखले के निधन की खबर मिलते ही हिंदी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं उनके फैंस भी नम आंखों से एक्टर को श्रद्धांजली दे रहे हैं. बता दें कि हाल ही में विक्रम गोखले के निधन की अफवाह भी फैल गई थी जिसके बाद तमाम सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि देना भी शुरू कर दिया था. जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे विक्रम गोखले ने आज अंतिम सांस ली है. 

इन फिल्मों में किया काम

विक्रम गोखले ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 26 साल की उम्र में 1971 में अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'परवाना' से की थी. उन्होंने कई मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया था. उन्हें 1990 में आई अमिताभ बच्चन की 'अग्निपथ' और संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' (1999) में ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता की भूमिका में देखा गया था. 

टीवी में भी किया जबरदस्त काम

इसके अलावा अभिनेता ने 'भूल भुलैया', 'दिल से', 'दे दना दन', 'हिचकी', 'निकम्मा' और 'मिशन मंगल' जैसी बॉलीवुड की हिट फिल्मों में भी अभिनय किया था. वहीं, उनके टीवी करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 'उड़ान', 'इंद्रधनुष', 'क्षितिज ये नहीं', 'संजीवनी', 'जीवन साथी', 'सिंहासन', 'मेरा नाम करेगी रोशन', शिव महापुराण और अवरोध: में काम किया.

यह पढ़ें: