Vidhayak Buffalo 8 Crore: इस भैंसे का नाम 'विधायक', कीमत 8 करोड़; हरे चारे के अलावा रोज काजू-बादाम खाता, दूध भी पीता

इस भैंसे का नाम 'विधायक', कीमत 8 करोड़; हरे चारे के अलावा रोज काजू-बादाम खाता, दूध भी पीता, कद-काठी ऐसी की देखते रह जाते लोग

Vidhayak Buffalo Worth 8 Crore Rupees

Vidhayak Buffalo Worth 8 Crore Rupees, Eat Cashews and Almonds Daily

Vidhayak Buffalo 8 Crore: अपने जीवन में आपने भैंसे तो बहुत देखे होंगे लेकिन आज जिस भैंसे के बारे में आप जानने जा रहे हैं। वो बेहद अलग ही है। आप यह जानकर चौंक सकते हैं कि इस भैंसे की कीमत 8 करोड़ रुपये होने का दावा है। दरअसल, हाल ही में मेरठ के कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान और पशु मेले में इस भैंसे को लाया गया था। यह मुर्रा नस्ल का भैंसा है, पूरे मेले में यह चर्चा का केंद्र बना रहा और लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया।

200 साल पुराना कंडोम म्यूजियम में रखा गया; देखने के लिए दौड़े जा रहे लोग, कंडोम पर कामुक तस्वीर भी प्रिंट, जानिए कंडोम का इतिहास

इस भैंसे का नाम 'विधायक'

इस भैंसे का नाम 'विधायक' रखा गया है। पूरे मेले में यह 'विधायक' भैंसा ऐसा हीरो बना हुआ था कि लोगों की भारी भीड़ इसे ही देखने के लिए उमड़ रही थी। इस विशाल कद-काठी वाले 'विधायक' को लोग देखते ही रह गए। बता दें कि इस पशु मेले में उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और राजस्थान के किसान अपने अपने पशु लेकर आए हुए थे। वहीं मुर्रा नस्ल के इस 'विधायक' भैंसे को लेकर हरियाणा के पद्मश्री किसान नरेंद्र सिंह मेले में लेकर पहुंचे थे। दावा है कि मेले में इस भैंसे की कीमत 8 करोड़ रुपये लगाई गई।

Vidhayak Buffalo Worth 8 Crore Rupees, Eat Cashews and Almonds Daily

सीमन से साल में लाखों की कमाई

बताया जाता है कि मुर्रा नस्ल के इस 'विधायक' भैंसे के सीमन से लाखों रुपये की कमाई की जा रही है। इस भैंसे के मालिक और हरियाणा के पद्मश्री किसान नरेंद्र सिंह हर साल इस भैंसे के सीमन को बेचकर लाखों रुपए कमा रहे हैं। दरअसल, मुर्रा नस्ल के इस भैंसे के सीमन की काफी ज्यादा डिमांड है। देशभर से पशु किसान इस भैंसे के सीमन को नस्ल सुधार के लिए ले जाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इसके सीमन से जन्म लेने वाली कोई भैंस रोजाना 20 से 25 किलो तक दूध देती है। साथ ही दूध में अच्छा फैट भी मिलता है।

मर गया सवा करोड़ का 'बकरा'; काजू-बादाम और सेब-संतरा खाता था, इसलिए था बेहद खास

हरे चारे के अलावा रोज काजू-बादाम खाता

बताया जाता है कि 'विधायक' हरे चारे के अलावा रोज काजू-बादाम भी खाता है, और यही नहीं 10 से 12 लीटर दूध भी पीता है। इसके अलावा जहां वह बैठता है वहां कूलर-एसी दोनों लगे हैं। साथ ही इस 'विधायक' की तेल-घी से मालिश की सेवा भी होती है। यह 'विधायक' देश भर में अब तक बहुत सारे खिताब जीत चुका है। साथ ही इसके मालिक नरेंद्र सिंह को अच्छे पशुपालन के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

Shocking: 30 सेकेंड में पूरा हिरण निगल गई ये विशालकाय छिपकली, कैमरे में कैद हुआ खूंखार रूप