विधान सभा स्पीकर द्वारा श्री गुरु तेग़ बहादुर जी की शिक्षाओं पर चलने का आह्वान

विधान सभा स्पीकर द्वारा श्री गुरु तेग़ बहादुर जी की शिक्षाओं पर चलने का आह्वान

Teachings of Shri Guru Tegh Bahadur

Teachings of Shri Guru Tegh Bahadur

चंडीगढ़, 27 नवंबर: Teachings of Shri Guru Tegh Bahadur: पंजाब विधान सभा स्पीकर(Vidhan Sabha Speaker) स. कुलतार सिंह संधवां ने नौवें सिख गुरू श्री गुरु तेग़ बहादुर जी(Shri Guru Tegh Bahadur Ji) के शहीदी दिवस पर नतमस्तक होते हुए लोगों को गुरू जी के शांति, सद्भावना, धर्म निरपेक्षता(secularism) और सह-अस्तित्व के नैतिक मूल्यों(moral values of coexistence) के दिखाए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया है।  

स. संधवां ने कहा कि गुरू तेग़ बहादुर जी ने धर्म की आज़ादी के लिए अपनी अतुलनीय शहादत दी है। गुरू जी ने समतावादी समाज का सृजन करने के लिए ‘सरबत दा भला’ की अवधारणा का पाठ पढ़ाया, जहाँ लोग रंग, जाति, नसल और धर्म के भेदभाव के बिना शान्ति और सद्भावना से मिलकर रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि गुरू जी की शिक्षाओं पर चलकर ही हम एक ठोस और बेहतर समाज की सृजना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा पदार्थवादी समाज में यह इन शिक्षाओं को अपनाना और अधिक ज़रूरी हो गया है।

यह पढ़ें: