राधा रानी मंदिर में शादी करने का वीडियो आया सामने, लोगों में फैला रोष; प्रबंधन ने रुकवाया कार्यक्रम
BREAKING
उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें

राधा रानी मंदिर में शादी करने का वीडियो आया सामने, लोगों में फैला रोष; प्रबंधन ने रुकवाया कार्यक्रम

Radha Rani Temple

Radha Rani Temple

बरसाना। Radha Rani Temple: राधा रानी मंदिर में शादी समारोह का एक वीडियो सोमवार की शाम सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। शाम को ही दिल्ली के एक श्रद्धालु परिवार ने मंदिर में छप्पन भोग और मंदिर की सजावट की थी। 

देर शाम वायरल वीडियो में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच एक युवक व युवती के शादी की रस्म होने लगी। इसे लेकर कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मंदिर के रिसीवर समिति के सदस्य प्रवीन गोस्वामी ने मौके पर पहुंचकर शादी समारोह रुकवाया। 

प्रवक्ता ने बताया अनुचित

ब्रजाचार्य पीठ के प्रवक्ता घनश्याम राज भट्ट ने बताया कि मंदिर आस्था व श्रद्धा का केंद्र है, लेकिन अब जन्मदिन व शादी समारोह का स्थान बन गया है। ये बिल्कुल अनुचित है। 

उधर, प्रवीन गोस्वामी ने बताया कि शादी की सूचना मिली थी, मौके पर पहुंचे तो पता चला कि रिंग सेरेमनी हुई है, युवक व युवती ने एक-दूसरे को वरमाला भी पहनाई। कार्यक्रम तुरंत रोक दिया गया है। ये कार्यक्रम कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है।