केदारनाथ में घोड़े-खच्चर को सिगरेट पिलाने का वीडियो वायरल, पशुपालन विभाग ने दर्ज की FIR

केदारनाथ में घोड़े-खच्चर को सिगरेट पिलाने का वीडियो वायरल, पशुपालन विभाग ने दर्ज की FIR

Kedarnath Yatra 2023

Kedarnath Yatra 2023

Kedarnath Yatra 2023: गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर थारू कैंप में घोड़े-खच्चर को सिगरेट पिलाने के मामले में पुलिस ने दो पशु संचालकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। यात्रा शुरू होने के बाद से अभी तक पशु क्रुरता मामले में 14 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दो वीडियो, जिसमें घोड़े की नाक में सिगरेट डाली जा रही है। पुलिस ने इन दोनों वीडियो की पड़ताल की तो पाया कि गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर छोटी लिनचोली के समीप थारू कैंप का यह मामला है।

मामले में संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट की शिकायत पर घोड़ा संचालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि घोड़े को सिगरेट पिलाने का यह पहला मामला है। पूरे पैदल मार्ग पर घोड़ा-खच्चरों की मॉनीटरिंग के लिए जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

यह पढ़ें:

हेलंग मारवाड़ी बाईपास निर्माण के खिलाफ जोशीमठ में जूलूस प्रदर्शन, बंद रहा बाजार, तीर्थयात्री हुए परेशान

केदारनाथ के बाद अब नैनीताल; उत्तराखंड में ये क्या हो रहा? देखें पर्यटकों के साथ कैसे हो रही मारपीट, मची है चीख-पुकार

उत्तराखंड में बेहद दर्दनाक हादसा; गहरी खाई में गिरी कार, 9 लोगों की मौत, 2 गंभीर, पुलिस और SDRF की टीम मौके पर