नाके पर चोरी के बाइक समेत शातिर काबू, दो चोरी की बाइक बरामद
BREAKING
दिवाली बोनस की रकम हो जाएगी ज्यादा! ये 3 स्मार्ट तरीके करा दें आपका फायदा, जानिए किस तरह जेब में बढ़कर आएगा पैसा हरियाणा के बुजुर्गों को दिवाली का तोहफा; नायब सरकार ने बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर अब इतनी की, CM के दौरे के बाद जापान से आ रहा निवेश पंजाब के पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे की संदिग्ध मौत; पंचकूला में घर पर अचेत मिला, अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित किया धनतेरस पर जरूर खरीदें ये शुभ चीजें; जीवन में बढ़ती है बरकत और समृद्धि, मगर भूलकर भी क्या नहीं लेना है? चेक कर लें पूरी लिस्ट हैप्पी बर्थ डे सीएम भगवंत मान; आसान न था एक स्टैंडअप कॉमेडियन से मुख्यमंत्री तक का सफर, PM मोदी ने कुछ इस तरह दी बधाई

नाके पर चोरी के बाइक समेत शातिर काबू, दो चोरी की बाइक बरामद

Vicious Arrested with Stolen Bike

Vicious Arrested with Stolen Bike

मोहाली। ‌थाना फेज-एक की पुलिस ने एक मोटरसाइकिल गिरोह के दो मेंबर दबोचे है। आरोपियों की पहचान  वरिंदर निवासी बड़ माजरा व करन शर्मा निवासी बलौंगी के रूप में हुई है।  पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की शुरू कर दी है । थाना फेज-एक के प्रभारी सुमित मोर ने बताया कि आरोपी शातिर है। अभी तक दो बाइक बरामद हु है, पूछताछ में कई बड़े रोज खुलने के आसार है। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो नौजवान मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट से सवार होकर फेज-एक के कम्युनिटी सेंटर की तरफ आ रहे हैं।

यह पढ़ें: Vigilance Bureau Areested Patwari: विजीलैंस ब्यूरो ने राजस्व पटवारी और उसके करिन्दे को 5000

इस दौरान पुलिस ने दोनों को स्पेशल नाके पर दबोच लिया। जब उनसे पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी चोरी के मोटरसाइकिल पर ही सवार थे, जो कि उनकी तरफ से चंडीगढ़ से चोरी किया गया था। इसके बाद पुलिस ने उन पर केस दर्ज कर थाने ले आई। इस दौरान दोनों आरोपियों ने पूछताछ  के बाद उनकी निशानदेही से एक और मोटरसाइकिल बरामद किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी अब उनसे यह पता लगाने में लगी हुई कि अब तक कितने मोटरसाइकिल उन्होंने चोरी किए हुए है।