वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने वेस्टर्न नेवल कमांड के नए फ्लैग ऑफिसर-इन चीफ के तौर पर कार्यभार संभाला

वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने वेस्टर्न नेवल कमांड के नए फ्लैग ऑफिसर-इन चीफ के तौर पर कार्यभार संभाला

Western Naval Command

Western Naval Command

नई दिल्ली। Western Naval Command: वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी(Vice Admiral Dinesh K Tripathi) ने मंगलवार को मुंबई मुख्यालय वाली पश्चिमी नौसेना कमान (Western Naval Command) के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (Flag Officer Commanding-in-Chief) का पदभार संभाल लिया। उन्होंने वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह का स्थान लिया जो सेवा से सेवानिवृत्त हुए। फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, वाइस एडमिरल त्रिपाठी ने रक्षा मंत्रालय (नौसेना) के एकीकृत मुख्यालय में कार्मिक प्रमुख के रूप में कार्य किया।

1985 में भारतीय नौसेना में हुए थे नियुक्त / Appointed in Indian Navy in 1985

वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी सैनिक स्कूल रीवा और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला के पूर्व छात्र रह चुके है। उन्हें 1 जुलाई, 1985 को भारतीय नौसेना में नियुक्त किया गया था। एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध विशेषज्ञ(Communication and electronic war experts) है।

उन्होंने नौसेना के कई अग्रिम पंक्ति के युद्धपोतों पर काम किया। उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण परिचालन और स्टाफ नियुक्तियों को भी संभाला है जिसमें मुंबई में पश्चिमी बेड़े के फ्लीट ऑपरेशंस ऑफिसर, नेवल ऑपरेशंस के निदेशक, नई दिल्ली में प्रिंसिपल डायरेक्टर नेटवर्क सेंट्रिक ऑपरेशंस और प्रिंसिपल डायरेक्टर नेवल प्लान शामिल हैं।

रियर एडमिरल के पद पर पदोन्नति पर, उन्होंने रक्षा मंत्रालय (नौसेना) के एकीकृत मुख्यालय में नौसेना स्टाफ के सहायक प्रमुख (नीति और योजना) के रूप में और फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग ईस्टर्न फ्लीट के रूप में भी कार्य किया।

यह पढ़ें:

दिल्ली के डिप्टी CM का इस्तीफा; मनीष सिसोदिया के साथ सत्‍येंद्र जैन ने भी मंत्री पद छोड़ा, केजरीवाल ने दोनों के इस्तीफे मंजूर किए

मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन ने दिल्ली सरकार से दिया इस्तीफा, केजरीवाल ने किए मंजूर

मनीष सिसोदिया ने दिल्ली को नशे की नगरी बना दिया - BJP