Very important meeting of RSS before Lok Sabha elections

लोकसभा चुनाव से पहले RSS की बेहद महत्वपूर्ण मीटिंग:मोहन भागवत और भाजपा अध्यक्ष समेत बड़े नेता पहुंचे।

meeting of RSS before Lok Sabha elections

Very important meeting of RSS before Lok Sabha elections

meeting of RSS before Lok Sabha elections:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघकी अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बेहद महत्वपूर्ण बैठक आज से हरियाणा में शुरू हो गई है। पानीपत के समालखा एरिया में हो रही मीटिंग में RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत समेत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंच गए हैं।ये मीटिंग 14 मार्च तक चलेगी। 

2024 लोकसभा चुनाव से पहले होने वाली ये आखिरी बड़ी मीटिंग 

वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले RSS की टॉप लीडरशिप की यह आखिरी बड़ी मीटिंग हो रही है। इस लिहाज से इसमें संघ और BJP के बीच को-ऑर्डिनेशन का काम करने वाले कुछ चेहरे बदले जा सकते हैं। इसके अलावा RSS के कुछ लोगों की जिम्मेदारियां बदलने का फैसला भी इसमें हो सकता है।

खबरें और भी हैं..... UP-हरियाणा के दो खूंखार बदमाश गिरफ्तार:एक पर 12 तो दूसरे के खिलाफ हैं 5 केस दर्ज़ !

4 दिन पहले ही समालखा पहुंच गए  RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत

इस मीटिंग की अहमियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत 4 दिन पहले ही समालखा पहुंच गए। उन्होंने 4 दिन समालखा एरिया के पट्टीकल्याणा गांव में खासतौर पर इस मीटिंग के लिए बनाए गए सेंटर में संघ के प्रमुख चेहरों से विचार-मंत्रणा की। अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (ABPS) की इस वार्षिक बैठक में देशभर से RSS के 1400 स्वयंसेवक शामिल होंगे। 

खबरें और भी हैं..... पीएम ने राष्ट्र को समर्पित किया बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे, जानिए पीएम के संबोधन की अहम् बातें

Very important meeting of RSS before Lok Sabha elections