बांगर की धरती पर वैश्य बिरादरी ने फूंका चुनावी बिगुल
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

बांगर की धरती पर वैश्य बिरादरी ने फूंका चुनावी बिगुल

Vaishya Sankalp Rally

Vaishya Sankalp Rally

: सामाजिक, राजनीति मजबूती के लिए एकजुट होगा वैश्य समाज
: दलगत राजनीति से उपर उठकर प्रदेश में एक सांसद, 15 विधायक सदन में लाने का लिया गया संकल्प

जीन्द। Vaishya Sankalp Rally: वैश्य शिरोमणि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन, अग्रोहा विकास ट्रस्ट व अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के आह्वान बांगर की धरती पर वैश्य बिरादरी ने चुनावी बिगुल फूंका। वैश्य बिरादरी के नेताओं ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकजुटता दिखाते हुए वैश्य समाज को सामाजिक और राजनीतिक तौर पर मजबूत होने का संकल्प लिया। वर्ष 2024 के चुनावी माहौल में खुद को ढालते हुए प्रदेश में एक सांसद लोकसभा में भेजने और 15 विधायक विधानसभा में भेजने के एकसूत्रीय लक्ष्य को हजारों द्वारा लक्ष्य लिया गया।

जीन्द के अर्जुन स्टेडियम में प्रदेश के तीन बडे वैश्य संगठनों द्वारा एकमंच पर आकर वैश्य संकल्प रैली का आयोजन किया गया। रैली में  जी समूह के चेयरमैन व पूर्व सांसद सुभाष गोयनका ने कहा कि वैश्य समाज मन, तन, आत्मा से सदैव इकट्ठा रहा है। महाराजा अग्रसेन की नगरी अग्रोहा धाम में खुदाई के काम को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 100 करोड़ रुपए की राशि देने की मांग रखी है, ताकि पुरातन तथ्यों को संजोया जा सके। उन्होंने प्रस्ताव किया कि वैश्य समाज चुनाव में समाज के ही दो लोगों के चुनाव लड़ने की स्तिथि में चुनाव के एक महीने पहले मतदान करके दोनों समाज के उम्मीदवारों में से एक को चुनेगा और उसे ही पूरा समाज समर्थन देगा। वैश्य समाज महिला आरक्षण कानून को मानते हुए अधिक से अधिक महिलाओं को राजनीतिक क्षेत्र में लाएगा। उनके प्रस्तावों का तीनों संगठन और पंडाल ने तालियां बजाकर  समर्थन किया। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के वंशज देशभगत हैं। एक रुपया-एक ईंट के विचार के साथ वैश्य बिरादरी ने देश निर्माण में अहम योगदान दिया है। एकता के साथ राजनीतिक दलों पर दबाव बनाना आपका अधिकार है। हमें सुनिश्चित करना होगा कि अपना जनप्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए टिकट मिलने और उसे जिताने के लिए पूरी ताकत लगाएं, तभी हम महाराजा अग्रसेन के विचार का देश बना पाएंगे। 

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मित्तल ने कहा वैश्य समाज हमेशा देश की तरक्की में आगे रहा है। हमें मिलकर समाज को आगे बढ़ाने की लड़ाई लड़नी है। हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष राजीव जैन ने कहा कि अब समय आ गया है कि वैश्य समाज अपनी ताकत को पहचाने, संकोच को छोड़े और समाज को राजनीतिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए एकजुट हो। उन्होंने कहा कि बिरादरी को सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी बढ़ाएं। उन्होंने समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, शादी और अन्य विषयों पर जागरूक होकर मिलकर काम करने का आह्वान किया। अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि आज हमने सोए हुए समाज को जगाने के लिए वैश्य संकल्प रैली का आयोजन किया है। हरियाणा की धरती के ऊपर वैश्य बिरादरी के लोगों के साथ कोई बदमाशी करने का काम करेगा, उसका मुंहतोड़ जवाब पूरा वैश्य समाज एकजुट होकर देगा। केंद्र-प्रदेश सरकार वैश्य बिरादरी के युवाओं को नौकरी में आरक्षण दे। वहीं अग्रवाल संगठन में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश गर्ग ने कहा कि आज हम अपनी मांग रखने के लिए नहीं, बल्कि अपने अधिकार लेने के लिए इकट्ठे हुए हैं। इस वैश्य महाकुम्भ से राजनीतिक दलों की नींद उड़ेगी और पार्टियों में वैश्य बिरादरी को जनप्रतिनिधित्व देने की होड़ लगेगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में वैश्य बिरादरी का कोई मुकाबला नहीं है। हमने अपनी इस ताकत को राजनीतिक ताकत बनाना है। पूर्व मंत्री कविता जैन ने कहा कि आज महिला शक्ति को आगे लाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं राजनीति के पटल पर अपने सशक्त हस्ताक्षर करेंगी और अपनी प्रतिभा से देश व समाज को मजबूत करने का काम करेंगी। उन्होंने खचाखच भरे पंडाल का आह्वान करते हुए कहा कि वो अपनी बहन-बेटी, बहु को खुले मन से आगे बढ़ाएं। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री उमेश अग्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र संख्याबल से आगे बढ़ता है और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि वैश्य बिरादरी जागरूक होकर अपना अधिकार लेगी। रोहतक महापौर मनमोहन गोयल व करनाल महापौर रेणुबाला गुप्ता का भी रैली में सामाजिक बुराइयों को दूर करने पर जोर देने के साथ साथ वैश्य समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने पर जोर रहा।

यह पढ़ें:

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने की दो बड़ी घोषणाएं

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा पलड़ी कला गाँव, जिला सोनीपत (हरियाणा) में चलाया गया स्वच्छता ही सेवा अभियान

हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ़ 2 अक्टूबर को करेगी विरोध प्रदर्शन