सीएम धामी ने आंध्र प्रदेश में किया अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण, योगदान को किया याद, SIR को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

Cm Dhami In Madanapalle

Cm Dhami In Madanapalle

देहरादून: Cm Dhami In Madanapalle: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज आंध्र प्रदेश के दौरे पर हैं. उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली पहुंची. आंध्र प्रदेश मदनपल्ली में उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद सीएम धामी ने जनसभा को भी संबोधित किया.

इससे पहले हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पुष्कर सिंह धामी का भव्य स्वागत किया. उनका स्वागत करने वालों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पीवीएन माधव, मंत्री सत्यकुमार यादव, 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष लंका दिनकर, विधायक शाहजहां बाशा, जिला संयुक्त कलेक्टर आदर्श राजेंद्रन, जिला एसपी धीरज कुनुबिली, उप-कलेक्टर चल्ला कल्याणी, भाजपा जिला अध्यक्ष साई लोकेश और अन्य शामिल थे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का मदनपल्ले में होने वाली एक सार्वजनिक बैठक में भी भाग लेने का कार्यक्रम है.

मदनपल्ली में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्रनिर्माण में दिए गए अतुलनीय योगदान, सशक्त नेतृत्व और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को याद किया. सीएम धामी ने कहा अटल जी का सम्पूर्ण जीवन देशसेवा, सुशासन और सामाजिक उत्थान के प्रति समर्पित रहा. सीएम धामी ने कहा देश के प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी ने सशक्त, आत्मनिर्भर देश बनने का मार्ग प्रशस्त किया.

इस दौरान सीएम धामी ने कहा स्टार्टअप इंडिया अभियान के माध्यम से भारत आज विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इको सिस्टम खड़ा करने वाला देश बन गया है. सीएम धामी ने कहा आज अमेरिका और यूरोप के लोग भी यह देख कर अचंभित है कि भारत में सब्जी की छोटी सी दुकान करने वाली महिला भी यूपीआई के माध्यम से पेमेंट का लेनदेन कर रही है.

आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली में सीएम धामी ने कहा आप सभी देवभूमि से किसी न किसी रूप से जुड़े हैं. यहां पर चार धाम हैं. यहां आप आएंगे तो आपको भव्य केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन होंगे.