हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ से मचा हाहाकार, 8 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Haridwar Mansa Devi Stampede

Haridwar Mansa Devi Stampede

Haridwar Mansa Devi Stampede: हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर भगदड़ मची है और इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. इसके साथ ही कई लोग घायल भी हुए हैं. वहीं हादसे के बाद बचाव और राहत कार्य जारी है, घायलों को अस्पताल भी भेजा गया है. भगदड़ के बाद हुए हादसे को लेकर घायलों में से एक ने बताया कि "अचानक वहां भारी भीड़ जमा हो गई और भगदड़ मच गई."

इस हादसे को लेकर गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद मची भगदड़ में 8 लोगों की मौत हो गई. मैं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूँ, घटना की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है.

हादसे में मरने वालों के नाम

1. आरुष पुत्र पंकज उर्फ प्रवेश, उम्र 12 वर्ष, निवासी-सौदा बरेली उत्तर प्रदेश

2. विशाल पुत्र नंदन सिंह, उम्र-19 वर्ष, निवासी धनौरी स्वार रामपुर उत्तर प्रदेश

3. विक्की पुत्र रिक्का राम सैनी, उम्र 18 वर्ष ग्राम विलासपुर थाना - विलासपुर कैमरी रोड़ नगलिया कला मजरा रामपुर उत्तर प्रदेश

4. विपिन सैनी पुत्र रघुवीर सिंह सैनी, उम्र 18 वर्ष, निवासी वसुवाखेरी काशीपुर उत्तराखण्ड

5. वकील पुत्र भरत सिंह निवासी मीहतलवाद, जिला बाराबंकी उत्तर प्रदेश

6. शान्ती पानी रामभरोसे बदायू उत्तर प्रदेश

2 अज्ञात

मौके पर पहुंचकर करीब 33 लोगों को बचाया- एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल

हरिद्वार में मची भगदड़ हादसे पर SSP प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा, "हमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. लगभग 35 लोगों को अस्पताल लाया गया और 6 की मौत की पुष्टि हो चुकी है. बाकी का इलाज चल रहा है, प्रथम दृष्टया, मंदिर मार्ग से 100 मीटर नीचे सीढ़ियों पर बिजली का झटका लगने की अफवाह के कारण भगदड़ मची. हम आगे की जांच कर रहे हैं."

क्या बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी

वहीं इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. SDRF उत्तराखंड पुलिस, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ."