Uttarakhand Gas Cylinder Vehicle Fire Blast| सड़क पर फटने लगे गैस सिलेंडर, ब्लास्ट की आवाज से दहले लोग, VIDEO देखें
BREAKING
पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया; रिटायर्ड IAS अमित खरे को सचिव का कार्यभार, अधिसूचना की गई जारी विदेशी टीवी शोज देखने पर मौत की सजा; फांसी पर लटकाया जा रहा, उत्तर कोरिया से हैरान करने वाली खबर, सनक गया तानाशाह किम जोंग वक्फ के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; इन प्रावधानों पर रोक लगाई, पूरे वक्फ कानून पर रोक लगाने से किया इनकार, पढ़ें चावल या रोटी: रात के खाने में क्या खाना चाहिए, जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और बेहतर नींद आए

सड़क पर फटने लगे गैस सिलेंडर; ब्लास्ट की आवाज ऐसी, जैसे बम फट रहे हों, उत्तराखंड का ये VIDEO देख दहल जाएंगे आप

Uttarakhand Gas Cylinder Vehicle Fire Blast

Uttarakhand Gas Cylinder Vehicle Fire Blast

Uttarakhand Gas Cylinder Vehicle Fire Blast: उत्तराखंड में गैस सिलेंडरों को ले जाने वाले एक वाहन में भयानक आग लग गई। जिसके बाद सिलेंडर फटने लगे। सिलेंडरों के ब्लास्ट होने की आवाज इतनी तेज थी कि जैसे बम फट रहे हों। जबरदस्त ब्लास्ट की आवाज से आसपास मौजूद लोग दहल गए।

हालांकि, आग लगने और ब्लास्ट की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि, वाहन का ड्राइवर आग लगने के बाद समय रहते दूर हो गया था. वह एकदम सुरक्षित हैं। वहीं गनीमत यह भी रही है कि, पास से गुजर रहे अन्य वाहन इस घटना की चपेट में नहीं आए।

टिहरी रोड पर हुई यह घटना

मिली जानकारी के अनुसार, दिल दहलाने वाली यह घटना उत्तराखंड के धौलांगी गांव के पास टिहरी रोड पर वीरवार सुबह करीब 6 बजे हुई। गैस सिलेंडरों को ले जा रहे वाहन में अचानक आग लगी और इसके बाद सिलेंडर ब्लास्ट होने शुरू हो गए।

घटना के वक्त आसपास मौजूद रहे लोगों ने पुलिस-प्रशासन को इसकी सूचना दी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस-प्रशासन और दमकल की टीम आग पर काबू पाने के लिए पहुंची। काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तबतक वाहन और वाहन में रखे सिलेंडर जल चुके थे।

वीडियो देखें

 

यह भी पढ़ें- सड़क पर 'खून' होते-होते रह गया, VIDEO; लड़की के पीछे गंडासा लेकर दौड़ रहा युवक, इश्क का प्रपोजल रिजेक्ट किया तो तमतमाया, पर इस बार लोग जाग गए