Uttarakhand Gas Cylinder Vehicle Fire Blast| सड़क पर फटने लगे गैस सिलेंडर, ब्लास्ट की आवाज से दहले लोग, VIDEO देखें
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

सड़क पर फटने लगे गैस सिलेंडर; ब्लास्ट की आवाज ऐसी, जैसे बम फट रहे हों, उत्तराखंड का ये VIDEO देख दहल जाएंगे आप

Uttarakhand Gas Cylinder Vehicle Fire Blast

Uttarakhand Gas Cylinder Vehicle Fire Blast

Uttarakhand Gas Cylinder Vehicle Fire Blast: उत्तराखंड में गैस सिलेंडरों को ले जाने वाले एक वाहन में भयानक आग लग गई। जिसके बाद सिलेंडर फटने लगे। सिलेंडरों के ब्लास्ट होने की आवाज इतनी तेज थी कि जैसे बम फट रहे हों। जबरदस्त ब्लास्ट की आवाज से आसपास मौजूद लोग दहल गए।

हालांकि, आग लगने और ब्लास्ट की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि, वाहन का ड्राइवर आग लगने के बाद समय रहते दूर हो गया था. वह एकदम सुरक्षित हैं। वहीं गनीमत यह भी रही है कि, पास से गुजर रहे अन्य वाहन इस घटना की चपेट में नहीं आए।

टिहरी रोड पर हुई यह घटना

मिली जानकारी के अनुसार, दिल दहलाने वाली यह घटना उत्तराखंड के धौलांगी गांव के पास टिहरी रोड पर वीरवार सुबह करीब 6 बजे हुई। गैस सिलेंडरों को ले जा रहे वाहन में अचानक आग लगी और इसके बाद सिलेंडर ब्लास्ट होने शुरू हो गए।

घटना के वक्त आसपास मौजूद रहे लोगों ने पुलिस-प्रशासन को इसकी सूचना दी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस-प्रशासन और दमकल की टीम आग पर काबू पाने के लिए पहुंची। काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तबतक वाहन और वाहन में रखे सिलेंडर जल चुके थे।

वीडियो देखें

 

यह भी पढ़ें- सड़क पर 'खून' होते-होते रह गया, VIDEO; लड़की के पीछे गंडासा लेकर दौड़ रहा युवक, इश्क का प्रपोजल रिजेक्ट किया तो तमतमाया, पर इस बार लोग जाग गए