उत्तराखंड कांग्रेस ने फूंका पीएम मोदी का पुतला, सरकार को जमकर घेरा

उत्तराखंड कांग्रेस ने फूंका पीएम मोदी का पुतला, सरकार को जमकर घेरा

Rahul Gandhi Defamation Case

Rahul Gandhi Defamation Case

ऋषिकेश। Rahul Gandhi Defamation Case: राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले पर राजनीति तेज हो गई है। राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक कांग्रेस ने केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में शनिवार को कांग्रेस का प्रदर्शन देखने को मिला।

जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग-नरेन्द्रनगर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्र सरकार पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार वह प्रधानमंत्री का पुतला फूंक विरोध जताया।

राहुल गांधी पर कोर्ट का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण

शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढालवाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा सरकार की तानाशाही के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ पक्षपातपूर्ण तरीके से न्यायपालिका पर दबाव बनाकर गुजरात हाईकोर्ट ने जो निर्णय लिया, वह दुर्भाग्यपूर्ण है।

न्यायपालिका पर दबाव बना रही मोदी सरकार

उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार मानहानि के केस में सबसे बड़ी दो साल की सजा देकर जो अपना निर्णय सुनाया, उससे प्रतीत होता है कि हाईकोर्ट से लेकर न्यायपालिका पर किस तरह से मोदी सरकार दबाव बना रही है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि सत्य के लिए राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी न कभी झुकी है और न झुकेगी।

देश में तानाशाही सरकार काम कर रही

नगर अध्यक्ष महावीर खरोला एवं वरिष्ठ नेता दिनेश भट्ट व दिनेश सकलानी ने कहा कि राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता जल्दबाजी में खत्म करना और न्यायपालिका पर मोदी सरकार का दबाव बनाना देश के लिए बड़ा चिंता का विषय है। आज देश में तानाशाही सरकार काम कर रही है, जिससे आम जनता और युवा परेशान है।

प्रदर्शन में शामिल हुए ये लोग

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष महावीर खरोला, नगर अध्यक्ष तपोवन नवीन भंडारी, अनुसूचित जाति विभाग जिला अध्यक्ष सुनील आर्य, दिनेश भट्ट, दिनेश सकलानी, अजय रमोला, सचिन सेलवान, अनीता कोठियाल, बलवंत चौहान, विक्की प्रजापति, सुरेंद्र भंडारी, दयाल भंडारी, गब्बर सिंह चौहान, जतिन नेगी, रोहन रावत, साहिल भंडारी, ध्रुव पवार, विशाल भंडारी, राहुल पुंडीर, आभास नैथानी, शुभम सेमवाल, सर्वेंद्र कंडियाल, शिवम भट्ट, विकी चौहान, जगदीश कुमार आदि उपस्थित रहे।

यह पढ़ें:

सीएम धामी ने की राज्यपाल से मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा गर्म

क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट को मंजूरी, जमीन पर किया अतिक्रमण तो होगी 10 साल की सजा

गंगा में डूबते कांवड़िए की पुलिसकर्मी ने बचाई जान, देखिए रेस्क्यू का वीडियो