गंगा में डूबते कांवड़िए की पुलिसकर्मी ने बचाई जान, देखिए रेस्क्यू का वीडियो
Kanwar Yatra 2023
हरिद्वार। Kanwar Yatra 2023: मंगलवार से भगवान भोलेनाथ के पवित्र महीने की शुरुआत हो गई। सावन के शुरू होते ही देशभर से लोग हरिद्वार जल लेने पहुंच रहे हैं। बुधवार को भी गंगा जल लेने के लिए शिव भक्त हरिद्वार पहुंचे। इन्ही में से एक कांवड़िया के लिए एसडीआरएफ का जवान देवदूत बनकर आया।
दरअसल, बुधवार को एक कांवड़िया जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचा था। वह गंगा स्नान कर रहा था कि इसी दौरान वह पानी के तेज बहाव में बहने लगा। हरिद्वार के कांगड़ा ब्रिज के पास एक कांवड़िया गंगा जल लेने पहुंचा। इसी दौरान वह पानी में डूबने लगा। एसडीआरएफ के जवान ने अपनी जान पर खेलकर इसे बचाया।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन का विडियो भी सामने आया है।
यह पढ़ें:
देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम को निवेशक सम्मेलन के लिए किया आमंत्रित
हरिद्वार कांवड़ यात्रा 2023 : मेला क्षेत्र 12 सुपर जोन, 33 जोन व 153 सेक्टर में बंटा
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                