विधानसभा में कोडीनयुक्त सिरप मामले पर बोले माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी
Cm Yogi Codeine Cough Syrup
लखनऊ : Cm Yogi Codeine Cough Syrup: 'समाजवादी पार्टी की स्थिति चोर की दाढ़ी में तिनका जैसी है. कोडीन कफ सिरप मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस सिरप का उत्पादन यूपी में नहीं होता है. यहां केवल डिस्ट्रीब्यूटर काम करते हैं. मध्य प्रदेश और हिमाचल में इसका प्रोडक्शन किया जाता है. मामले में जिस बड़े होलसेलर का नाम सामने आया, उसको सपा सरकार ने लाइसेंस दिया था'.
ये बातें सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही. वह यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान सपा विधायक अतुल प्रधान की ओर से उठाए गए सवालों के जवाब दे रहे थे. सत्र 19 दिसंबर से चल रहा है. 24 दिसंबर को इसका समापन होना है.
'सरकार ने 79 मुकदमे दर्ज किए' : सीएम योगी ने आगे कहा कि चिकित्सकीय परामर्श से ही यह कफ सिरप दिया जाता है. ऐसे राज्य जहां शराब निषेध है, वहां इसका इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता रहा है. सरकार ने 79 मुकदमे दर्ज किए हैं. 225 अभियुक्तों को नामजद किया गया है. 78 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. 136 छापेमारी की की जा चुकी है. लोहिया वाहिनी के एक पदाधिकारी के अकाउंट के माध्यम से ऐसे एक मामले में भुगतान किया गया. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस लड़ाई को लड़ा है और जीता है. कोई भी अपराधी छूटने नहीं पाएगा.
सीएम ने कहा कि समय आने पर बुलडोजर एक्शन भी होगा. बस सपाइयों से अनुरोध है कि उस वक्त चिल्लाना मत. सीएम योगी ने कहा कि अगर आप गहराई में जाएंगे तो घूम फिरकर समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ नेता या उनसे जुड़ा हुआ कोई व्यक्ति ही सामने आएगा.
'बुलडोजर एक्शन की भी हो रही तैयारी' : मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी अपराधी छूटने नहीं पाएगा. बुलडोजर एक्शन की भी तैयारी की जा रही है. यह मांग समाजवादी पार्टी की है. समय आने पर इसे भी पूरा किया जाएगा. इस उम्र में नेता प्रतिपक्ष झूठ न बोलें. कोडीन युक्त कफ सिरप से उत्तर प्रदेश में एक भी मौत नहीं हुई है.
'एनडीपीएस एक्ट के तहत चलेगा केस' : सीएम ने कहा कि यूपी सरकार कोर्ट में जीती है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस चलेगा. एक बड़े होलसेलर का नाम सामने आया है. उसे साल 2016 में सपा की सरकार ने लाइसेंस दिया था. सपा के लोगों की संलिप्तता है. आरोपियों के साथ इनकी फोटो सामने आ रही है.
सीएम ने कहा कि जो भी इस मामले में शामिल पाया जाएगा. उसे बख्शा नहीं जाएगा. सीएम ने विपक्ष के 2 नेताओं को नमूना बोल दिया. हालांकि उन्होंने किसी नेता का नाम नहीं लिया. इसके विरोध में सपा ने वॉकआउट कर दिया.
सपा विधायक ने कार्रवाई पर उठाए थे सवाल : इससे पहले प्रश्न काल में सपा विधायक अतुल प्रधान ने सबसे पहले कोडीन कफ सिरप मामले में कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए. कहा कि बड़े पैमाने पर जहरीली कफ सिरप बरामद हुईं हैं. बड़े लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. छोटे-मोटे लोगों पर तो मामूली धाराओं में मुकदमा लिखा जा रहा है, लेकिन बड़े अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?.
अखिलेश यादव ने किया पोस्ट-मर्यादा की सीमा न लांघें : सीएम योगी के नमूना वाले बयान पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि 'आत्म-स्वीकृति!. किसी को उम्मीद नहीं थी कि दिल्ली-लखनऊ की लड़ाई यहां तक पहुंच जाएगी. संवैधानिक पदों पर बैठे लोग आपस में कुछ तो लोक-लाज रखें और मर्यादा की सीमा न लांघें. भाजपाई अपनी पार्टी के अंदर की खींचातानी को चौराहे पर न लाएं. कहीं कोई बुरा मान गया तो वापस जाना पड़ेगा'.