पंकज चौधरी बने यूपी BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष; पार्षद से सफर शुरू कर 7 बार के सांसद, केंद्र में मिनिस्टर, मोदी-शाह के भरोसेमंद

Pankaj Chaudhary Becomes New President of BJP Uttar Pradesh

Pankaj Chaudhary Becomes New President of BJP Uttar Pradesh

UP BJP Pankaj Chaudhary: उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो गया है। पंकज चौधरी (61 साल) निर्विरोध यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। लखनऊ में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आधिकारिक रूप से पंकज चौधरी को यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया। एक दिन पहले ही पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। जिसमें सीएम योगी स्वयं उनके प्रस्तावक बने थे।

बता दें कि पंकज चौधरी के अलावा कोई और नामांकन दाखिल न होने पर पहले से ही यह तय माना जा रहा था की पंकज चौधरी ही यूपी बीजेपी की कमान संभालने जा रहे हैं। वहीं यूपी BJP प्रदेश अध्यक्ष बनने पर पंकज चौधरी ने पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त किया है। पंकज चौधरी ने कहा, ''कोई पद छोटा या बड़ा नहीं होता, जो दायित्व मिलता है उसे पार्टी के कार्यकर्ता के नाते हम पूरी निष्ठा से निभाते हैं। मैं पूरी निष्ठा और क्षमता के साथ यह ज़िम्मेदारी निभाऊंगा और प्रदेश में बीजेपी को और मजबूत बनाने का काम करूंगा।

 

गोरखपुर की जोड़ी और मिशन 2027

पंकज चौधरी मूल रूप से गोरखपुर से ही आते हैं। यानि जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विधानसभा क्षेत्र भी है और वह गोरखपुर में गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर भी हैं। बताया जाता है कि योगी आदित्यनाथ की सहमति के बाद ही यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पंकज चौधरी का नाम आगे आया। उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार में सीएम योगी का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन और प्रदेश संगठन में पंकज चौधरी का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव के लिए गोरखपुर की ये जोड़ी संगठन को मजबूत बनाने का काम करेगी।

माना जा रहा है कि बीजेपी ने पंकज चौधरी को यूपी BJP प्रदेश अध्यक्ष ऐलान करके 2027 विधानसभा के लिए विजयी की नींव रख दी है और 2027 मिशन शुरू हो चुका है। पंकज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर ये संकेत देने की कोशिश की गई है कि कोई अगड़ा हो या पिछड़ा, बीजेपी सबके साथ है और ये सीधा समाजवादी पार्टी के PDA मुद्दे पर सीधा निशाना है। दरअसल बीजेपी 2027 में किसी भी कीमत पर लूज नहीं होना चाहती। पार्टी इस बार जीत की हैट्रिक लगाना चाहती है। पहले 2017 फिर 2022 और अब 2027।

पार्षद से सफर शुरू कर 7 बार के सांसद

यूपी BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष बने पंकज चौधरी का राजनीतिक सफर काफी लंबा है। उन्होंने एक पार्षद के तौर पर अपने राजनीतिक सफर की शुरुवात की। 1989–91 में वह गोरखपुर नगर निगम के पार्षद रहे। इस दरमियान वह 1990–91 में डिप्टी मेयर भी बने। इसके बाद पंकज चौधरी ने सीधा संसदीय चुनाव पर छलांग मारी और पहली ही बार में वह 1991 के लोकसभा चुनाव में महाराजगंज से सांसद बने। इसके बाद से वह 2024 के लोकसभा चुनाव तक महाराजगंज सीट से 7 बार सांसद चुने जा चुके हैं।

पंकज चौधरी केंद्र में मिनिस्टर

पंकज चौधरी को मोदी-शाह का करीबी और भरोसेमंद माना जाता है। यही कारण है कि पंकज चौधरी को मोदी सरकार के दूसरे टर्म के अंतर्गत केंद्र में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री बनाया गया। इसके बाद लोकसभा चुनाव 2024 के बाद जब तीसरी बार मोदी सरकार बनी तो भी उन्हें केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री बनाया गया। वहीं अब पंकज चौधरी को उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एक और बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। ये दर्शाता है कि पंकज चौधरी का बीजेपी में कद किस कदर बढ़ता जा रहा है।