जेवर एयरपोर्ट साइट से 15 लाख की केबल चोरी का खुलासा, इंजीनियर समेत 4 गिरफ्तार

Cable theft worth Rs 15 lakh from Jewar Airport

Cable theft worth Rs 15 lakh from Jewar Airport

Cable theft worth Rs 15 lakh from Jewar Airport: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में लाखों रुपये की एल्युमिनियम केबल चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामले में कंपनी के साइट इंजीनियर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई लगभग 15 लाख मूल्य की नई एल्युमिनियम केबल, एक फर्जी नंबर प्लेट लगा कैंटर और एक स्विफ्ट कार बरामद की है.

मामला जिले के इकोटैक-1 थाना क्षेत्र के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्माण स्थल का है. मामले में इकोटैक-1 थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि साइट पर काम कर रहा इंजीनियर शिवम शर्मा ही निकला. उसने अपनी ही कंपनी के ड्राइवर, हेल्पर और एक कबाड़ी के साथ मिलकर लाखों के माल को हजम करने की साजिश रची थी. यह गिरोह रात के समय चोरी करता था ताकि किसी को शक न हो.

चार आरोपी गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने साइट इंजीनियर शिवम शर्मा, ड्राइवर इरशाद, हेल्पर सिराज, और चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी इजहार उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि चोरी का खुलासा 3 दिसंबर की रात को हुआ, जब पुलिस टीम जीबीयू चौराहे पर चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान एक कैंटर और उसके पीछे चल रही एक स्विफ्ट कार संदिग्ध लगीं. पुलिस के रुकने का इशारा करने पर दोनों वाहन चालक भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर वाहनों को रोका गया.

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इसके बाद जब कैंटर की तलाशी ली गई तो उसमें से एल्युमिनियम की केबलें बरामद हुई. मामले में ड्राइवर से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वे यह माल जेवर एयरपोर्ट साइट से चुराकर लाए हैं और इंजीनियर साहब भी उनके साथ हैं. इस घटना ने जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट निर्माण का निरीक्षण किया था.