''हेलो साहब! मेरे वो तमंचा लेकर…’’ पत्नी ने पुलिस को फोन मिलाकर ऐसे खोला पति का राज

The Husband used to Point a Gun at every Little Thing

The Husband used to Point a Gun at every Little Thing

The Husband used to Point a Gun at every Little Thing: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में एक पत्नी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका पति शराब पीकर हंगामा करता है. घर में उससे मारपीट करता है. साथ ही तमंचा दिखाकर जान से मार डालने की धमकी भी देता है. एक बार तो उसने हद ही पार कर दी. पति नशे में इतना चूर हो गया कि सच में ही पत्नी को मारने लगा. पत्नी किसी तरह जान बचाकर भागी. फिर बाद में उसने पुलिस को सूचना दी.

मामला कोतवाली खुर्जा क्षेत्र का है. पत्नी की शिकायत पर डायल 112 की पुलिस ने पति अजय सोलंकी से एक तमंचा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पीड़िता पूजा ने पुलिस को बताया कि उसका पति आए दिन शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है और तमंचा दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी देता है. 3 नवंबर के दिन भी आरोपित ने नशे की हालत में पत्नी पर तमंचा तान दिया जिसके बाद वह किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर निकली. और मायके चली गई. फिर डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया. मामले में जांच जारी है. पीड़िता के मुताबिक, मौके पर पहुंचे दरोगा ने उसके पति से एक तमंचा बरामद किया. वहीं, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दारोगा युवक को तमंचा वापस करता दिखा.

सबूत के लिए बनाया वीडियो

इस वीडियो के बारे में एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि नए कानून BNS (भारतीय न्याय संहिता) के तहत की जा रही कानूनी प्रक्रिया के लिए तमंचा बरामदगी का एक वीडियो भी तैयार किया, जिसे सबूत के तौर पर रिकॉर्ड किया गया था.

मायके में रह रही पीड़िता

इधर, पीड़िता का कहना था कि वो कई दिन पहले महिला परामर्श केंद्र में भी अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कर चुकी है. मारपीट और जान से मारने की कोशिश के बाद फिलहाल वह अपने मायके में रह रही है.