स्टूडेंट्स को देखकर भरोसा है नेक समाज बनाऐंगें : उपराष्ट्रपति

Students will Create a Noble Society

Students will Create a Noble Society

(अर्थप्रकाश / बोम्मा रेडड्डी )

पुट्टपर्थी  : :  (आंध्र प्रदेश) Students will Create a Noble Society: ग्रेजुएशन सेरेमनी में मुख्य अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने कहा...
श्री सत्य साईं इंस्टीट्यूट ऑफ़ हायर लर्निंग को बहुत अच्छे से डेवलप किया गया है।

* 2047 तक भारत नंबर 1 रैंक पर होगा जो स्टूडेंट्स ग्रेजुएट बनकर निकले हैं, वे उस डेवलपमेंट में पार्टनर बनने वाले हैं।
* पिछले तीन दिनों में, देश में सबसे  शीर्ष पदों पर पहुंचने वालों ने जयंती में हिस्सा लिया है  इससे पता चलता है कि सत्य साईं बाबा कितने पावरफुल हैं।

* यहां के स्टूडेंट्स को देखकर मुझे भरोसा है कि वे एक ऐसा समाज बना सकते हैं जो सोच से भी परे हो  किसी भी यूनिवर्सिटी में जो डिसिप्लिन और कमिटमेंट दिखता है, वह श्री सत्य साईं इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर लर्निंग में दिखता है।

* मैंने कभी किसी कॉन्वोकेशन में स्टूडेंट्स को डिसिप्लिन बनाए रखते हुए ज़मीन पर बैठे नहीं देखा  ग्रेजुएट होने वाले स्टूडेंट्स को बधाई... यंग माइंड्स, यह इंस्टीट्यूशन बनाया गया है  इतने बड़े लेवल पर फ्री में एजुकेशन देना बहुत अच्छी बात है।

उपराष्ट्रपति ने आगे कहा कि यह पुरानी कहावत है कि इंडिया वही सुनता है जो दुनिया कहती है... यह नई कहावत है कि वर्ल्ड वही सुनता है जो इंडिया कहता है... देश को इस लेवल तक ले जाने में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रोल बहुत ज़रूरी है।
 सस्टेनेबल डेवलपमेंट का सिंबल।
 यह ज़रूरी नहीं है कि हम कितने लोगों को ग्रेजुएट बनाते हैं... इस इंस्टीट्यूशन को चलाने में खुशी इस बात से मिलती है कि हम कितने अच्छे सिटिज़न बनाते हैं।
यहां से पढ़े स्टूडेंट्स सत्य साईं बाबा के प्रिंसिपल्स को देश और विदेश में ले जाने के लिए ब्रांड एंबेसडर बने हैं  रिसर्च पर ज़्यादा फंड खर्च होने चाहिए... तभी अच्छे नतीजे आएंगे।