बनियान-लोवर में डॉक्टर का CHC में युवती के साथ डांस, वीडियो वायरल, एक्शन की तैयारी

Doctor in vest and lower dances with young woman at CHC

Doctor in vest and lower dances with young woman at CHC

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर अफकार सिद्दीकी का ड्यूटी रूम में मंगेतर के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में डॉक्टर बनियान और लोअर में अपनी मंगेतर के साथ थिरकते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो उनकी सगाई की खुशी में अस्पताल परिसर में ही रिकॉर्ड किया गया था. इस वीडियो को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने हलचल तेज हो गई है.

वीडियो सोशल मीडिया पर फैलते ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई. CMO शामली ने डॉक्टर को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. सूत्रों के अनुसार, मामला बढ़ने पर अस्पताल प्रशासन ने डॉ. सिद्दीकी से सरकारी आवास भी खाली करा लिया है, जो उन्हें अस्पताल परिसर में आवंटित था. अधिकारियों का कहना है कि सरकारी अस्पताल के ड्यूटी रूम का इस तरह निजी वीडियो के लिए इस्तेमाल करना सेवा अनुशासन का गंभीर उल्लंघन है.

वायरल वीडियो पर शुरू हुई जांच

इधर विभागीय स्तर पर जांच भी शुरू हो गई है. अधिकारियों की ओर से पूरे मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी. इसी रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर के खिलाफ आगे की कार्रवाई तय होगी. सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, जबकि स्वास्थ्य विभाग इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानकर आगे की प्रक्रिया में जुट गया है. वायरल वीडियो में डॉक्टर अफकार अपनी मंगेतर के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

दोनों लोग बैंड बाजा बारात फिल्म के ‘दम- दम मस्त है’ गाने पर अपनी ही मस्ती में डांस करे दिखे हैं. इस मामले के सामने आने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल अब इस पूरे मामले में देखने वाली बात यह है कि डॉक्टर अफकार के खिलाफ कब और क्या कार्रवाई होती है. सोशल मीडिया पर लोग डॉक्टर के इस वीडियो को लेकर खूब तंज कस रहे हैं.