बाराबंकी सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, 4 एक ही परिवार के; गंगा स्नान कर लौटते समय ट्रक से टकराई थी अर्टिगा

Barabanki Road Accident News

Barabanki Road Accident News

Barabanki Road Accident News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां एक नदी पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक और बिना नंबर की नई अर्टिगा कार की आमने-सामने भिड़ंत में एक ही परिवार के चार लोगों सहित आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह मंजर इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप गई. घटना की जानकारी मिलने पर मृतकों के घर में चीखपुकार मच गई.

घटना जिले के फतेहपुर-देवा मार्ग पर कल्याणी नदी पुल के पास की है. यहां तेज रफ्तार ट्रक और बिना नंबर की नई अर्टिगा कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस दौरान कार में सवार आठ लोगों की मौत हो गई. मामले में कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, दो घायलों ने रात में ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया.

इलाके में गम का माहौल

घटना के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन है. प्रदीप रस्तोगी, उनकी पत्नी माधुरी रस्तोगी, पुत्र नितिन और पुत्र कृष्णा की अर्थियां एक साथ उठीं तो देखने वाले सहम गये. इस दौरान घर के पुरुष बेबाक थे तो महिलाएं बेसुध होकर गिर पड़ीं. जब चारों चिताएं एक साथ जलीं तो हर किसी की आंखें नम दिखीं.

चश्मदीदों ने क्या कहा?

हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक इतनी तेज रफ्तार में था कि ड्राइवर ब्रेक भी नहीं लगा सका और टक्कर के बाद कई मीटर तक घिसटता चला गया. टक्कर के बाद कार में फंसे शवों को निकालने के लिए पुलिस ने गैस कटर मंगवाकर कार को काटा इसके बाद शव को बाहर निकला जा सका. इसके बाद मंगलवार सुबह शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा गया.

जानकारी के मुताबिक फतेहपुर कस्बा के मुंशीहगंज निवासी प्रदीप रस्तोगी (55) भाजपा नेता गिरधर गोपाल की नई बिना नंबर की कार लेकर अपने परिवार के साथ कानपुर के बिठूर में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वापस लौटते समय जैसे ही कार फतेहपुर कस्बे से थोड़ी दूर पहले कल्याणी नदी पुल के पास पहुंची, तो सामने से आ रहे तेज ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी.

मृतकों में कौन?

इस दर्दनाक हादसे में प्रदीप रस्तोगी 55, पत्नी माधुरी रस्तोगी 52, पुत्र नितिन 35, पुत्र कृष्णा 15, कार चालक मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र खड़ेहरा गांव निवासी श्रीकांत (40) व महेंद्र मिश्र उर्फ बाला (45) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, इंद्रकुमार मिश्र 50, विष्णु नाग 15 को गंभीर हालत में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उन लोगों ने भी दम तोड़ दिया.

घटना की खबर सुनते ही डीएम, एसपी मौके पर पहुंचे, कई थानों की पुलिस बुलाई गई. उधर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. सीएमओ के रहते दो डाक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया. वहीं घटना की सूचना के बाद मृतकों के घर पर रिश्तेदारों व परिचितों की भीड़ लगी हुई है.