सलमान खान को कंज्यूमर कोर्ट का नोटिस, शिकायतकर्ता बोला- ₹5 के पाउच में केसर मुमकिन नहीं

Salman Khan Faces Legal Trouble

Salman Khan Faces Legal Trouble

कोटा: Salman Khan Faces Legal Trouble: राजस्थान के कोटा की एक अदालत ने फिल्म अभिनेता सलमान खान और राजश्री पान मसाला कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। कोटा के भारतीय जनता पार्टी के नेता और अधिवक्ता इंद्र मोहन हनी ने कोटा की कंज्यूमर कोर्ट में परिवाद पेश किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म अभिनेता सलमान खान राजश्री पान मसाला कंपनी के 'इलायची युक्त केसर' पान मसाले का विज्ञापन कर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। अदालत में अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी।

राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता इंद्र मोहन सिंह हनी ने कोटा जिला उपभोक्ता संरक्षण न्यायालय में परिवाद पेश किया है और पान मसाला के विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग की है।

केसर युक्त इलायची का दावा गलत

वकील रिपुदमन सिंह ने बताया कि इंद्र मोहन सिंह हनी की ओर से दायर परिवाद में कहा गया है कि राजश्री पान मसाला कंपनी और उसके ब्रांड एंबेसडर फिल्म अभिनेता सलमान खान द्वारा 'केसर युक्त इलायची' और 'केसर युक्त पान मसाला' के नाम पर भ्रामक विज्ञापन किया जा रहा है।

परिवाद में यह भी उल्लेख है कि केसर का मूल्य लगभग 4 लाख रुपये प्रति किलो है, ऐसे में 5 रुपये के पाउच में असली केसर मिलना संभव नहीं है। इससे जनता को भ्रमित किया जा रहा है और युवा वर्ग पान मसाला खाने की ओर आकर्षित होकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहा है।

सलमान को मिले राष्ट्रीय अवॉर्ड वापस ले सरकार

परिवादी ने सरकार से मांग की है कि ऐसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक उत्पादों के प्रचार पर तुरंत रोक लगाई जाए और ऐसे विज्ञापन प्रतिबंधित किए जाएं। साथ ही, फिल्म अभिनेता सलमान खान को अब तक मिले सरकारी राष्ट्रीय अवॉर्ड वापस लिए जाएं, क्योंकि वे भ्रामक और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक उत्पादों का प्रचार कर रहे हैं।