बृजभूषण सिंह के हेलीकॉप्टर की धान के खेत में इमरजेंसी लैंडिंग, इस वजह से बिगड़ा संतुलन
Brijbhushan Sharan Singh's Helicopter makes Emergency Landing
Brijbhushan Sharan Singh's Helicopter makes Emergency Landing: उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के कैसरगंज के पूर्व सांसद बृभूषण शरण सिहं को लेकर अफवाहों पर विराम लग गया है. दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह ने अपने समर्थकों को जानकारी देते हुए कहा कि वो अब सुरक्षित हैं. अफवाहों पर ध्यान ना दें. भाजपा नेता एक दिन के बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान वो पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. वहीं लौटते वक्त मौसम खराब होने के कारण उनके हेलिकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. हालांकि उन्होेंने अपने समर्थकों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही है.
गोंडा जिले के कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज बिहार राज्य के एक दिवसीय दौरे पर हैं. यहां उन्होंने संदेश विधानसभा पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया है. जनसभा को संबोधित करने के बाद दिनारा विधानसभा में भी आयोजित भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को हेलीकॉप्टर के माध्यम से संबोधित करने के लिए जा रहे थे. रास्ते में मौसम खराब होने के कारण बृजभूषण शरण सिंह को खेत में ही अपने हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करनी पड़ी है.
अफवाहों पर क्या बोले बृजभूषण शरण सिंह?
हेलीकॉप्टर के पायलट की सूझबूझ से बृजभूषण शरण सिंह सुरक्षित बच गए. अफवाहों को लेकर के खुद बृजभूषण शरण सिंह ने बयान जारी किया है और उन्होंने जानकारी दी है कि वह संदेश विधानसभा से सभा को संबोधित करके दिनारा विधानसभा हेलीकॉप्टर से निकले थे. रास्ते में मौसम खराब होने के कारण खेत में ही हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करनी पड़ी है. और वह पूरी तरीके से सुरक्षित हैं. अफवाहों पर लोगों को ध्यान न देने की बात कही है.
समर्थकों को दी जानकारी
बृजभूषण शरण सिंह ने अपने समर्थकों को यह भी जानकारी दी है कि अब वह हेलीकॉप्टर के बजाए गाड़ी के माध्यम से पटना जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा प्रत्याशी के लिए दिनारा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करने के लिए अब नहीं जाएंगे.
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                