Melbourne weather Report : यहां कैसा रहा टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड

मेलबर्न का कैसा रहेगा मौसम्, जानिए यहां कैसा रहा टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड?

Melbourne weather Report

Melbourne weather Report

Melbourne weather Report : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी शुक्रवार को खेला जाएगा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के विशाल मैदान पर होने वाले इस मुकाबले पर फैंस की नजरें बनी हुई है। इस मैदान पर भारतीय पुरुष टीम ने अब तक 6 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उसका रिकॉर्ड शानदार रहा है।   कैनबरा में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद दोनों टीमें इस अहम मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

मेलबर्न का मौसम

एक बार फिर फैंस और खिलाड़ियों के लिए मौसम चिंता का विषय बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार यानी 31 अक्तूबर को मेलबर्न में दिन भर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका है। मैच के निर्धारित समय यानी दोपहर में भी 71 प्रतिशत बारिश की संभावना है। आसमान में 99% बादल छाए रहेंगे, जो मैच के रोमांच को फीका कर सकते हैं। फैंस यही उम्मीद कर रहे होंगे कि बारिश थमे और उन्हें एक पूरा मुकाबला देखने को मिले।

मेलबर्न में भारतीय टीम का टी20 रिकार्ड

भारत ने मेलबर्न में अब तक चार टी20 मुकाबले जीते हैं, जबकि एक ही मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। इनके अलावा, एक मैच बेनतीजा रहा। आइए, इन सभी मुकाबलों के बारे में जानते हैं।

23 नवंबर 2018 : टीम इंडिया ने इस मैदान पर अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। बारिश के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी में 19 ओवर फेंके गए, जिसमें मेजबान टीम ने 7 विकेट खोकर 132 रन बनाए, लेकिन बारिश के चलते भारत को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। यह मैच रद्द हुआ।

1 फरवरी 2008 : भारत ने अब तक सिर्फ एक ही बार यहां टी20 मैच गंवाया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम महज 74 रन पर सिमट गई थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवरों में 9 विकेट शेष रहते मैच अपने नाम किया।

3 फरवरी 2012 : भारत को इस मैदान पर पहली जीत साल 2012 में मिली। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 131 रन पर समेटकर 19.4 ओवरों में 8 विकेट शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया।

23 अक्टूबर 2022 : विश्व कप के इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने रोमांचक जीत दर्ज की। भारत ने पाकिस्तान को 159/8 के स्कोर पर रोका। इसके बाद टीम ने मैच की अंतिम गेंद पर 4 विकेट से जीत हासिल की।

29 जनवरी 2016 : भारत ने इस मुकाबले में विराट कोहली (नाबाद 59) और रोहित शर्मा (60) की बदौलत 3 विकेट खोकर 184 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। टीम इंडिया ने 27 रन से जीत दर्ज की।

6 नवंबर 2022 : टीम इंडिया ने विश्व कप के मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ 71 रन से जीत दर्ज करते हुए इस मैदान पर जीत का चौका लगाया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए। इसके जवाब में जिम्बाब्वे 17.2 ओवरों में 115 रन पर सिमट गया।