जेमिमा रोड्रिग्स की नेटवर्थ : 25 की उम्र में करोड़ों की कमाई, कैसा है लाइफस्टाइल
- By Bharat --
- Friday, 31 Oct, 2025
 
                        Jemimah Rodrigues net worth
Jemimah Rodrigues net worth : विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर 5 विकेट से धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया तीसरी बार फाइनल में पहुंच गई है। वीरवार को खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने विमेंस वनडे का सबसे बड़ा रन चेज किया। भारत ने 339 रन का टारगेट 48।3 ओवर में हासिल कर लिया। जेमिमा रॉड्रिग्ज वर्ल्ड कप नॉकआउट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी भारतीय बनीं। उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी की।
24 वर्षीय जेमिमा भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में पहुंचाया है। जेमिमा रोड्रिग्स ने 134 गेंदों पर 127 रन की सर्वक्षेष्ठ पारी खेली और भारत को 9 गेंदें शेष रहते जीत दिलाई। इसके बाद से जेमिमा रोड्रिग्स इंटरनेट से लेकर सब जगह छा गई। काफी सारे लोग उनके बारे में जानना चाह रहे हैं। अत: अब आपको इस पोस्ट में जेमिमा रोड्रिग्स के नेटवर्थ के बारे में बता रहे हैं।
Jemimah Rodrigues net worth
मैदान के बाहर भी जेमिमा रोड्रिग्स ने मजबूत और धमाकेदार पहचान बनाई है। उनकी बढ़ती लोकप्रियता उनके वित्तीय और ब्रांड पोर्टफोलियो में भी झलकती है। उन्हें बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत सालाना 30 लाख रुपये (ग्रेड बी) मिलते हैं। मैच फीस के तौर पर टेस्ट के लिए 15 लाख रुपये, वनडे के लिए 6 लाख रुपये और टी20आई के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं। महिला प्रीमियर लीग में, दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2।2 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। इसके अलावा, वह हुंडई, जिलेट, रेड बुल, ड्रीम11 और प्लैटिनम इवारा जैसे बड़े ब्रांडों के साथ एंडोर्समेंट भी करती हैं। विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, 2025 तक जेमिमा रोड्रिग्स की कुल संपत्ति 8 करोड़ से 15 करोड़ रुपये के बीच अनुमानित है।
इंडिया को फाइनल में पहुंचाया
जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे बड़े मंच पर अपने जीवन की यादगार पारी खेली और उनकी नाबाद 127 रन की पारी की बदौलत भारत ने बृहस्पतिवार को यहां सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर महिला विश्व कप के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। अब 2 नवंबर को फाइनल में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा जिससे टूर्नामेंट को नया विजेता मिलेगा।
मैं हर दिन रोती थी…
जेमिमा रोड्रिग्स के लाइफस्टाइल के बारे में ज्यादा किसी को नहीं पता है, लेकिन आस्ट्रेलिया से मैच जीतने के बाद जेमिमा ने बताया कि टूर्नामेंट की शुरुआत उनके लिए बहुत मुश्किल थी। उन्होंने कहा, 'टूर्नामेंट की शुरुआत में मैं बहुत एंग्जायटी से जूझ रही थी। कई बार मैच से पहले मैं अपनी मां को फोन करके रोती थी, बस रोती ही रहती थी। जब आप एंग्जायटी से गुजर रहे होते हैं, तो सब कुछ सुन्न लगता है। आप समझ ही नहीं पाते हैं कि क्या करें।' (Jemimah Rodrigues net worth)
जेमिमा ने कहा, 'मेरे साथ एक अच्छी बात यह थी कि मेरे मम्मी-पापा, अरुंधति (रेड्डी), स्मृति (मंधाना), राधा (यादव), सब मेरे साथ खड़े रहे। कई बार मैं अरुंधति के सामने रो पड़ती थी। स्मृति बस मेरे पास खड़ी रहती थी, कुछ नहीं कहती थी, लेकिन उसकी मौजूदगी बहुत मायने रखती थी। मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे पास ऐसे दोस्त हैं जिन्हें मैं परिवार कह सकती हूं।'
jemimah rodrigues Networth, who is jemimah rodrigues, jemimah rodrigues Lifestyle, jemimah rodrigues earning, ind w vs aus w, india women vs australia women, जेमिमा रोड्रिग्स की कमाई
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                