एकता दिवस: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य परेड, पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर दी श्रद्धांजलि

PM Modi pays tribute at the Statue of Unity

PM Modi pays tribute at the Statue of Unity

PM Modi pays tribute at the Statue of Unity: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर शुक्रवार को पुष्पांजलि अर्पित की. इस खास अवसर पर इस साल सांस्कृतिक कार्यक्रम और राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन किया जा रहा है. मोदी के 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद से पटेल की जयंती हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जाती है.

मोदी सुबह गुजरात के नर्मदा जिले में एकता नगर के निकट पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा पर पहुंचे और पुष्प अर्पित कर भारत के लौह पुरुष को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वह एक निकटवर्ती स्थल के लिए रवाना हो गए, जहां उपस्थित लोगों को उन्होंने ‘एकता की शपथ’ दिलाई.

परेड का आयोजन

इस वर्ष के राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में एक सांस्कृतिक उत्सव और पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस परेड आयोजित की जा रही है, जो इस समारोह का मुख्य आकर्षण केंद्र रहेगी. इसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जैसे अर्धसैनिक बलों और विभिन्न राज्य पुलिस बलों की टुकड़ियां शामिल हैं. इस वर्ष यह आयोजन और भी खास हो गया है क्योंकि राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन गणतंत्र दिवस परेड की तर्ज पर किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया शेयर

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल की जयंती पर एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा, “भारत सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता है. उन्होंने हमारे देश की नींव को मजबूत किया. राष्ट्रीय अखंडता, सुशासन और जनसेवा के प्रति उनकी अटूट विश्वास पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. हम सभी मिलकर सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के उनके सपने को साकार करने के संकल्प को दोहराते हैं.”