शामली में एनकाउंटर... एक लाख का इनामी बदमाश नफीस ढेर, 34 से अधिक मामलों में चल रहा था वांछित
Shamli Encounter
Shamli Encounter: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में शनिवार तड़के पुलिस और कुख्यात बदमाश नफीस उर्फ मुदा के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक लाख रुपये का यह इनामी बदमाश ढेर हो गया. यह मुठभेड़ थाना कांधला क्षेत्र के भभीसा चौकी के पास जंगलों में हुई, जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान नफीस को घेर लिया. पुलिस के मुताबिक, घिरने पर नफीस ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें नफीस को गोली लग गई.
उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मुठभेड़ के दौरान कांधला थानाध्यक्ष सतीश कुमार की बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी गोली लगी, हालांकि वह सुरक्षित हैं. मौके से पुलिस ने एक पिस्तौल, एक तमंचा और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, जबकि नफीस का एक साथी बाइक छोड़कर फरार हो गया. कुख्यात अपराधी नफीस उर्फ मुदा कांधला कस्बे के मोहल्ला खेल का रहने वाला था.
एक लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर
उसके खिलाफ 34 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे, जिनमें हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी और नकली करेंसी जैसे संगीन अपराध शामिल हैं. वह यूपी, हरियाणा समेत कई राज्यों में वांछित था और उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नफीस अपने गिरोह के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. सूचना पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की और इसी दौरान मुठभेड़ हो गई.
20 दिनों में चार एनकाउंटर
सहारनपुर मंडल में आरोपियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. पिछले 20 दिनों में यह चौथी मुठभेड़ है, जिसमें एक-एक लाख रुपये के इनामी बदमाश मारे गए हैं. इससे पहले मुजफ्फरनगर में नईम कुरैशी और मेहताब पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुए थे. जबकिसहारनपुर में इमरान नामक बदमाश मारा गया था. वहीं, अब शामली में नफीस उर्फ मुदा को पुलिस ने मार गिराया. पुलिस ने नफीस के फरार साथी की तलाश शुरू कर दी है.