अरे गजब! इस मिठाई की कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा; भारत की यह सबसे महंगी मिठाई, दिवाली पर ये मिठाइयां भी 3 से 7 हजार में

India Most Expensive Swarn Prasadam Sweet Price More Than Rs 1 lakh
India Most Expensive Sweet: खुशियों और मिठास की दिवाली फिर आ गई है। जहां इसी के साथ ही मिठाई की दुकानें भी सज चुकी हैं। एक से एक बढ़कर नानाप्रकार रंगरूप की मिठाइयां बाजार में देखी जा रहीं हैं। कीमत भी सबकी अपनी अलग-अलग है। लेकिन अगर आपसे यह कहा जाए कि बाजार में एक मिठाई ऐसी भी है जिसकी कीमत प्रति किलो 1 लाख रुपये से भी ज्यादा है तो आप क्या सोचेंगे। शायद आप यही कहेंगे कि कुछ स्पेशल करने के चक्कर में अगर दिवाली पर यह मिठाई ली तो दिवाला निकल जाएगा।
अब आप यह मिठाई लें या न लें तो आपको जेब के ऊपर है लेकिन हम आपको इस मिठाई के बारे में यहां जानकारी जरूर दे रहे हैं। दरअसल पूरे देश में जगह-जगह पर मिठाइयों को लेकर अपनी-अपनी स्पेशलिटी है और किसी पर्व पर तो मिठाई के दुकानदार कुछ और स्पेशल करने की सोचते हैं। जहां इस दिवाली पर राजस्थान के जयपुर में एक मिठाई की दुकान ने खास तौर से 'स्वर्ण प्रसादम' नाम से एक मिठाई तैयार की है। बतादें कि, इस 'स्वर्ण प्रसादम' मिठाई की कीमत 1,11,000 रुपए प्रति किलो रखी गई है।
बताया जाता है कि, इसकी इतनी कीमत इसलिए है क्योंकि इसमें 24 कैरेट का खाने योग्य सोना मिलाया गया है, जिसे सोने की राख या 'स्वर्ण भस्म' के नाम से जाना जाता है। मिठाई पर 24 कैरेट के सोने की परत लगाई गई है। वहीं 'स्वर्ण प्रसादम' नाम की यह मिठाई जहां एक तो अपनी स्पेशलिटी के लिए चर्चा में है तो वहीं इसकी कीमत लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। कई लोग जो ठीक ठाक पैसे वाले हैं वो इस मिठाई को लेने पहुंच ही रहे हैं और जो नहीं ले पा रहे वो मिठाओ को देखने ही पहुंच रहे हैं।
यह मिठाई भारत की सबसे महंगी मिठाई
स्वर्ण प्रसादम बेचने वाली मिठाई की दुकान की मालिक अंजलि जैन ने कहा, "आज, यह मिठाई भारत की सबसे महंगी मिठाई है। इसकी कीमत 1,11,000 रुपये है। इसका रूप और पैकेजिंग भी बहुत प्रीमियम है। इसे एक आभूषण बॉक्स में पैक किया जाता है और इसे चिलगोजा से बनाया जाता है, जो आज सबसे महंगा और प्रीमियम ड्राई फ्रूट है, साथ ही इसमें 24 कैरेट असली खाने योग्य सोना मिलाया जाता है, जिसे स्वर्ण भस्म भी कहा जाता है।
उन्होंने बताया कि हम इस पर सोने का वर्क भी लगा रहे हैं, जो एक जैन मंदिर से खरीदा गया है, जो पशु क्रूरता-मुक्त है। साथ ही इसे केसर से लेपित किया गया है और ऊपर से पाइन नट्स के कुछ टुकड़े डाले गए हैं। इसलिए इसकी कीमत बहुत अधिक है। बता दें कि, इस मिठाई की दुकान पर अन्य कुछ मिठाइयों की कीमत भी हजारों रुपये में है। एक पिस्ता मिठाई (24 कैरेट सोने से बनी) है जिसकी कीमत 7000 प्रति किलो रखी गई है। काजू कतली (24 कैरेट सोने से बनी) की कीमत 3500 रुपये है। 24 कैरेट सोने के लड्डू 2500 रुपये किलो हैं। 24 कैरेट सोने से बनी रस मलाई का एक पीस 400 रुपये का है।
बतादें कि, ऐसी मिठाइयां लोग ले भी रहे हैं। हालाँकि, इतनी कीमत वाली मिठाइयां लेना सबके बस की बात नहीं है। रोज कमाने खाने वालों को तो इसके लिए कर्जा ही लेना पड़ेगा। और फिर मिठाई-मिठाई होती है। ये दिवाली का त्यौहार है इसे पैसों से नहीं तौलना चाहिए। जो बन सकता है उसी के हिसाब से धूमधाम और प्यार से त्योहार मनाएं और आपस में एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटे।