मैरिज हॉल ध्वस्त, मदरसा भी जमींदोज, 4 दिन बाद मस्जिद की बारी, जानिए संभल में क्यों गरज रहा बाबा का बुलडोजर

Sambhal Bulldozer Action

Sambhal Bulldozer Action

संभलः Sambhal Bulldozer Action: जिले में एक बार फिर बुलडोजर चला है. जिला प्रशासन ने दशहरे के दिन भारी पुलिस की मौजूदगी में राय बुजुर्ग गांव में तालाब की जमीन पर बने अवैध निर्माण को बुलडोजर की सहायता से गुरुवार को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान DM और एसपी के साथ आलाधिकारी मौजूद रहे. इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से निगरानी कार्रवाई के दौरान की गई. वहीं, इसी गांव में खाद के गड्ढे पर बनी अवैध मस्जिद को लोगों ने खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया है.

एडिशनल एसपी केके बिश्नोई ने बताया कि असमोली थाने के अंतर्गत राय बुजुर्ग गांव में एक तालाब की जमीन है. इस अवैध रूप से मैरिज हाल और मदरसे, मजार का निर्माण किया गया था. इस विशाल मैरिज हाल को गिराने के लिए 30 दिन का समय निर्माण करने वाले को दिया गया था. 30 दिन की समय सीमा के बावजूद अवैध निर्माण नहीं हटाया गया. इसके बाद प्रशासन ने खुद अवैध निर्माण गिराने का फैसला किया है.

एएसपी ने बताया कि निर्माणकर्ता को पर्याप्त समय दिया गया था. कार्रवाई के दौरान ड्रोन से निगरानी की जा रही है. इस जगह को मदरसे और 'बारात गृह' की तरह संचालित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त बल मौजूद है. इसके अलावा चार जेसीबी मशीनें की मदद से अवैध निर्माण गिराया गया.

डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि जिले भर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार की जा रही है. राय बुजुर्ग गांव में गाटा संख्या 691की 2310 वर्गमीटर जमीन तालाब की है. इस पर बहुत बड़ा मैरिज पैलेस बनाया गया था. 30 दिन पहले तहसीलदार ने इसे तोड़ने का आदेश जारी किया था. इसके बाद कोई अपील दायर नहीं की गई, इसलिए आज ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. कोर्ट में सभी पक्षों की सुनवाई हुई. इसके बाद तहसीलदार कोर्ट ने आदेश जारी किया, जिसके अनुसार कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण की वजह से गांव में पानी भरता था. इसके पहले उन्होंने काजी सदर, एलआईयू सहित अन्य लोगों से इस अवैध निर्माण को लेकर चर्चा की थी. इसके बाद सभी ने अवैध निर्माण गिराने की सहमति जताई थी.

खुद ही मस्जिद तोड़ रहे मुस्लिम समुदाय के लोगः गांव राया बुजुर्ग में प्रशासन का बुलडोज़र एक्शन जारी है. वहीं, गांव में खाद के गड्ढे पर एक बीघे जमीन पर बनी गोसुलबरा मस्जिद को प्रशासन की चेतावनी के बाद स्थानीय लोगों ने खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया है. प्रशासन ने चार दिन का समय मस्जिद को हटाने के लिए दिया है. इसी के बाद अब मुस्लिम समुदाय के लोग खुद हथौड़े और औज़ार लेकर मस्जिद तोड़ने में जुट गए हैं.

लगभग 2300 वर्ग मीटर में बना था अवैध मैरिज हालः तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मैरिज हाल और रिजर्व लैंड पर बनी अवैध मस्जिद को गिराने के आदेश दिए थे. मैरिज हाल को ध्वस्त कर दिया गया है. साथ ही मस्जिद हटाने के लिए मस्जिद कमेटी ने 4 दिन का समय मांगा था, जो जिला अधिकारी द्वारा दिया गया है. स्थानीय लोगों ने मस्जिद को हटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. तहसीलदार ने कहा कि उन्होंने अवैध निर्माण को लेकर दो बार नोटिस भी जारी किया गया था लेकिन कोई न उपस्थित हुआ और नहीं हुए और न ही कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सके. इसके बाद 2 सितम्बर को जारी आदेश में 30 दिन का समय दिया गया था. उन्होंने मैरिज हाल लगभग 2300 वर्ग मीटर में बना हुआ है, जबकि मस्जिद 550 वर्ग मीटर में बनी हुई है.

प्रदेश में लगातार चल रहा अभियान

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद पूरे प्रदेश में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी है. जिसमें ईदगाह, मदरसे और मजार समेत अन्य शामिल हैं. पिछले दो महीनों में राज्य के सात जिलों में फैली भारत-नेपाल सीमाओं पर 130 अनधिकृत निर्माणों को ध्वस्त कर दिया, 198 को सील कर दिया और 223 को नोटिस दिए.