'मौलाना भूल गया कि शासन किसका है'; बरेली बवाल पर CM योगी के बयान से हड़कंप, बताया- उपद्रवियों के साथ क्या होगा, वीडियो

CM Yogi Statement on Bareilly Violence Incident Breaking News
CM Yogi on Bareilly Incident: उत्तर प्रदेश के बरेली में बीते कल विशेष समुदाय के प्रदर्शन और बवाल के बाद तत्काल ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस फोर्स को एक्शन में मोड में उतार दिया। जहां पुलिस फोर्स ने लाठीचार्ज कर कुछ ही देर में स्थिति संभाल दी। इस बवाल के बाद पुलिस ने इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मैलाना तौकीर रजा समेत बड़ीसंख्या में लोगों को हिरासत में भी लिया है और कईयों को तलाश किया जा रहा है। बवाल के बाद बरेली में भारी पुलिस फोर्स तैनात है और पैनी निगरानी है।
वहीं बरेली बवाल के एक दिन बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। यह ऐसा बयान है कि जिससे उत्पातियों और उपद्रवियों में हड़कंप मचा हुआ है। सीएम योगी ने साफ कर दिया है कि कोई भी उपद्रवी बचेगा नहीं और उसके खिलाफ कार्रवाई तो ऐसी होगी कि वह तो दोबारा अराजकता फैलाने की सोच ही नहीं सकेगा साथ ही उसकी आने वाली पीढ़ियां भी दंगा करना भूल जाएंगी। सीएम योगी का पुलिस और प्रशासन को दो टूक निर्देश है कि उपद्रवियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई हो और कोई भी बच न सके।
दरअसल, सीएम योगी आज लखनऊ में आयोजित 'विकसित उत्तर प्रदेश विजन 2047' कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां कार्यक्रम की इसी मंच से उन्होंने बरेली बवाल का जिक्र किया। सीएम योगी ने कहा कि, ''उत्तर प्रदेश में पहले पर्व और त्योहारों के दौरान आपने देखा होगा कि जब भी पर्व आते थे तब उत्पात शुरू हो जाता था। लेकिन अब उत्पातियों और उपद्रवियों को पता लगेगा और उन्हें उनकी सात पीढ़ियां याद आएंगी क्योंकि कभी-कभी लोगों की बुरी आदते जाती नहीं हैं तो उसके लिए उनकी कायदे से डेंटिंग पेंटिंग करवानी पड़ती है जिससे उनकी बुरी आदतें ठीक की जा सकें।''
'मौलाना भूल गया कि शासन किसका है'
इसी कड़ी में योगी ने आगे कहा, ''कल आपने बरेली के अंदर देखा होगा। वह मौलाना भूल गया कि शासन किसका है उसे लगता था कि धमकी देंगे और जबरदस्ती जाम कर देंगे लेकिन हमने कहा कि न जाम होगा और न ही कर्फ्यू लगेगा लेकिन कर्फ्यू का सबक तुम्हें ऐसा सिखा देंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ी दंगा करना भूल जाएगी। ये क्या तरीका है, क्या आप सिस्टम को ब्लॉक करना चाहते हैं। 2017 के पहले यही यूपी के अंदर होता था और हम यही कह सकते हैं कि 2017 के बाद हमने कर्फ्यू भी नहीं लगने दिया। लेकिन ऐसे लोगों को उनकी ही भाषा में समझाकर उन्हें सजा दिलाने का काम किया है। उत्तर प्रदेश के ग्रोथ स्टोरी यहीं से शुरू होती है।''
The Times Of India द्वारा लखनऊ में आयोजित Viksit UP Vision-2047 कॉन्क्लेव में...@timesofindia https://t.co/4H7eThMnMm